BHOPAL. मध्य प्रदेश के ग्वालियर में एक महिला ने खुद को मंत्री की भतीजी बताते हुए बस में लेडी जूनियर डॉक्टर से मारपीट की। मारपीट में डॉक्टर की उंगली फ्रैक्चर हो गई। दोनों के बीच वाल्वो बस में सीट को लेकर विवाद हुआ था। मारपीट और विवाद के बाद महिला ने अपने पति को हाइवे पर बुला लिया, इस शख्स ने भी डॉक्टर को धमकी दे डाली। अब पीड़ित डॉक्टर ने झांसी रोड थाना पुलिस से मामले में शिकायत की है।
जानें पूरा मामला
जानकारी के अनुसार जूनियर डॉक्टर दीप्ति वर्मा रक्षाबंधन मनाने के लिए अपने घर ग्वालियर जा रही थी। वह रविवार की रात इंदौर से वॉल्वो बस से निकली थीं। इस दौरान गुना-ब्यावरा के बीच में सीट को लेकर महिला से बहस हो गई। इस दौरान आक्रोशित महिला ने खुद को मुरैना के मंत्री की भतीजी बताया और डॉक्टर दीप्ति वर्मा से मारपीट शुरू कर दी। इसके बाद बहुत देर तक हंगामा होते रहा। महिला ने हंगामा होने की खबर अपने परिवार को दे दी। मारपीट में डॉक्टर की उंगली में फ्रैक्चर हो गई।
महिला के पति ने भी लेडी डॉक्टर को धमकाया
सूचना लगते ही महिला का पति गुना-ब्यावरा के बीच हाइवे पर कार लेकर पहुंच गया। इस शख्स ने बस को रुकवा दिया। इस दौरान महिला के पति ने भी बहस करते हुए डॉक्टर को धमकी दी। धमकाने के दौरान पति ने अपना नाम बलवीर सिंह बताया। इसके बाद पति अपनी पत्नी को लेकर कार से चला गया।
डॉ. दीप्ति ने पुलिस से की शिकायत
ग्वालियर में बस उतरने के बाद डॉ. दीप्ति वर्मा झांसी रोड थाने पहुंची और मामले में पुलिस से शिकायत की। डॉक्टर दीप्ति ने बताया कि बस में एक महिला ने खुद को मंत्री की भतीजी बताते हुए मारपीट की, महिला के पति ने भी धमकाया। इसके बाद वह धमकाते हुए अपने पति के साथ चली गई।
मारपीट में डॉ. दीप्ति की उंगली फ्रैक्चर
मामले में शिकायत के बाद पुलिस ने डॉ. दीप्ति वर्मा की मेडिकल जांच कराई है। उंगली फ्रैक्चर आया है। बता दें कि डॉ. दीप्ति वर्मा इंदौर के एमजीएम मेडिकल कॉलेज की मेडिकल छात्रा हैं। वह जूनियर डॉक्टर एसोसिएशन की उपाध्यक्ष भी हैं।
thesootr links
- मध्य प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- रोचक वेब स्टोरीज देखने के लिए करें क्लिक
द सूत्र की खबरें आपको कैसी लगती हैं? Google my Business पर हमें कमेंट के साथ रिव्यू दें। कमेंट करने के लिए इसी लिंक पर क्लिक करें