पत्नी और बेटे की हत्या कर ठेकेदार ने की आत्महत्या, सुसाइड नोट से उलझा मामला

ग्वालियर शहर से दिल दहलाने वाली वारदात सामने आई है। एक परिवार के तीन लोगों के खून से लथपथ शव बरामद हुए हैं। इस घटना के बाद इलाके में सनसनी फैल गई है।

Advertisment
author-image
Amresh Kushwaha
New Update
ठेकेदार ने पत्नी और बेटे की हत्या
Listen to this article
0.75x 1x 1.5x
00:00 / 00:00

मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) के ग्वालियर (Gwalior) से दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है। ग्वालियर नगर निगम (Municipal Corporation) के ठेकेदार समेत उनकी पत्नी और बेटे के खून से लथपथ शव उनके घर से बरामद हुए। इस घटना ने पूरे इलाके में सनसनी फैला दी है। वहीं पुलिस को जांच के दौरान पत्नी की हथेली पर सुसाइड नोट भी लिखा हुआ मिला है।

जानें क्या है पूरा मामला

घटना ग्वालियर के बहोड़पुर इलाके की है, जहां नरेंद्र सिंह अपने परिवार के साथ रहते थे। प्रारंभिक जांच में फॉरेंसिक टीम का मानना है कि नरेंद्र ने पहले अपने बेटे आदित्य (22) और पत्नी सीमा चौहान (42) को गोली मारी और फिर खुद को गोली मारकर आत्महत्या कर ली। हालांकि, पुलिस अभी तक इस घटना को हत्या या आत्महत्या के रूप में स्पष्ट नहीं कर पाई है, क्योंकि मृतक की पत्नी के हाथ में एक सुसाइड नोट मिला है।

सुसाइड नोट से उलझा मामला

मृतक अंजली के हाथ में मिले सुसाइड नोट में लिखा है कि उसकी मौत का जिम्मेदार उसका भाई है और उसे कड़ी सजा दी जाए। इस नोट से मामले में एक नया मोड़ आ गया है। पुलिस को आशंका है कि इस घटना के पीछे पारिवारिक विवाद हो सकता है। जांच से पता चला है कि मृतक का अपनी पत्नी के भाई से विवाद चल रहा था, जिसने नगर निगम में शिकायत दर्ज कराई थी। इसके कारण परिवार को सामाजिक और आर्थिक परेशानियों का सामना करना पड़ा था।

MP Gwalior PWD Contractor Firing Case; Husband, Wife and Son Killed | पत्नी- बेटे को गोली मारकर सरकारी ठेकेदार ने सुसाइड किया: ग्वालियर में महिला की  हथेली पर सुसाइड नोट ...

ठेकेदानर की बहन ने खोला घर का दरवाजा

घर में काम करने वाले नौकर संतोष ने बताया कि उसने सुबह 10 बजे घर आकर दरवाजा बंद पाया। काफी इंतजार के बाद, उसने ठेकेदार की बहन को बुलाया। ठेकेदार की बहन ने जब दरवाजा खोला तो देखा की घर के अंदर तीनों के शव पड़े हुए थे। संतोष ने बताया कि वह पिछले 10 साल से इस घर में काम कर रहा है और ठेकेदार नरेंद्र पिछले कुछ महीनों से काफी चुपचाप और परेशान दिखाई देते थे।

आर्थिक समस्याओं से जूझ रहा था नरेंद्र

मृतक नरेंद्र के दोस्त बिरजू ने बताया कि नरेंद्र पिछले दो महीनों से डिप्रेशन में था और हाल ही में किसी बात को लेकर परेशान था। वह दोस्तों के साथ एक पार्टी में गया था, लेकिन वहां भी वह गुमसुम रहा। बिरजू का मानना है कि नरेंद्र आर्थिक समस्याओं से जूझ रहा था, क्योंकि उसका काफी पैसा कहीं फंसा हुआ था।

आत्महत्या है या हत्या की साजिश

ग्वालियर पुलिस मामले की जांच हर एंगल से कर रही है। पुलिस का कहना है कि घटना मंगलवार रात या बुधवार सुबह की हो सकती है। यह आत्महत्या का मामला है या हत्या की साजिश का, पुलिस इस बात की जांच कर रही है।

thesootr links

सबसे पहले और सबसे बेहतर खबरें पाने के लिए thesootr के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें। join करने के लिए इसी लाइन पर क्लिक करें

MP News मध्य प्रदेश Gwalior Police ग्वालियर पुलिस family dispute पारिवारिक विवाद suicide note Mp news in hindi सुसाइड नोट gwalior mp news ग्वालियर ट्रिपल मर्डर Gwalior Triple Murder नगर निगम ठेकेदार हत्या Municipal Corporation Contractor Murder बहोड़पुर ग्वालियर Bahodapur Gwalior