/sootr/media/media_files/SwRY0Hffdt7TwxGONyPA.png)
GWALIOR. मध्य प्रदेश के ग्वालियर से ऑनर किलिंग की दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है। यहां प्रेम प्रसंग को लेकर पिता ने अपनी बेटी को गला घोंटकर मौत के घाट उतार दिया। बेटी की हत्या करने के बाद पिता थाने पहुंचा और अपना जुर्म कबूल करते हुए पुलिस के सामने सरेंडर कर दिया। पिता ने बताया कि वह बेटी के प्रेम प्रसंग से नाराज था। उसकी बेटी दूसरे समाज के लड़के से प्रेम करती थी।
जानें पूरा मामला
यह सनसनीखेज घटना गिरवाई थाना क्षेत्र के वीरपुर में हुई। यहां रहने वाली 18 साल संजना प्रजापति 6 महीने पहले अपने प्रेमी नरेंद्र जाटव के साथ भाग गई थी। जिसे पुलिस ने दो दिन पहले ही पकड़कर उदयपुर से लाया था। साथ ही प्रेमी नरेंद्र को गिरफ्तार किया था। इसके बाद पुलिस ने लड़की को परिवार वालों के सुपुर्द किया था।
प्रेमी के साथ जाने की जिद पर अड़ी थी बेटी
बताया जा रहा है कि थाने से घर पहुंचने के बाद पिता राधा कृष्ण और बेटी संजना के बीच झगड़ा हुआ था। संजना अपने पिता की बात न मानते हुए अपने प्रेमी नरेंद्र जाटव के साथ जाने की जिद कर रही थी। लेकिन प्रेमी के अलग समाज के होने के कारण पिता बिल्कुल तैयार नहीं था। पिता ने लगातार इनके प्रेम प्रसंग का विरोध किया। इस बात को लेकर फिर पिता और बेटी में जमकर विवाद हुआ। इस बीच आक्रोशित पिता ने बेटी को पटका और उसका गला घोंट दिया। इस दौरान संजना की तड़प-तड़प कर मौत हो गई। जब बेटी को गला दबाकर मारा गया उस संजना की मां भी मौके पर मौजूद थी।
पिता पर हत्या का केस दर्ज
बेटी की हत्या करने बाद में आरोपी पिता थाने पहुंचा और आत्मसमर्पण किया। इसके बाद इसके बाद पुलिस तुरंत आरोपी के घर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर मामले में जांच शुरू की। पुलिस ने आरोपी राधाकृष्ण को गिरफ्तार करते हुए उसके खिलाफ हत्या का केस दर्ज किया है।
thesootr links
- मध्य प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- रोचक वेब स्टोरीज देखने के लिए करें क्लिक