ग्वालियर किले पर होगा कला का संगम, कई देशों के कलाकार देंगे प्रस्तुति

मध्‍य प्रदेश में 16 नवंबर को ग्वालियर किले पर 48 से अधिक भारतीय और अंतर्राष्ट्रीय कलाकार प्रस्तुति देंगे। कलाकार शास्त्रीय संगीत, नृत्य, ओपेरा और अन्य कलाओं का प्रदर्शन करेंगे। साथ ही भव्य लाइट एंड साउंड शो भी होगा।

Advertisment
author-image
Ravi Singh
New Update
Gwalior Fort
Listen to this article
0.75x 1x 1.5x
00:00 / 00:00

Gwalior : अपनी बेजोड़ कला के लिए दुनियाभर में मशहूर ग्वालियर के किले पर 16 नवम्बर को कला का संगम होगा। यहां 48 से ज्यादा भारतीय और अंतरराष्ट्रीय कलाकार कला का प्रदर्शन करेंगे। कलाकार शास्त्रीय संगीत, डांस, ओपेरा और अन्य कलाओं की प्रस्तुति देंगे। भव्य लाइट एण्ड साउंड शो भी होगा।

दरअसल, ग्वालियर का किला अद्वितीय परफॉर्मेंस आर्ट इवेंट 'अ स्ट्रीट कार्ट नेम्ड डिजायर' के आयोजन का साक्षी बनने जा रहा है। यह 'पैनोरमा एडिशन्स' का चौथा संस्करण है, जिसे प्रसिद्ध कलाकार और फिल्म निर्माता सारा सिंह ने तैयार किया है। 
वैसे तो कार्यक्रम के लिए रजिस्ट्रेशन की सुविधा रखी गई है, लेकिन भीड़ को देखते हुए पहले आओ और पहले पाओ की तर्ज पर सीट्स दी जाएंगी।

कई राजनयिक लेंगे भाग

इवेंट से जुड़े सिद्धांत मोहता ने बताया कि यह आयोजन मध्यप्रदेश सरकार के पर्यटन और संस्कृति विभाग, यूनेस्को, ग्वालियर राजघराने के सहयोग से किया जा रहा है। इसका उद्देश्य हमारी सांस्कृतिक एवं प्राचीन धरोहरों को दुनिया के नक्शे पर लाना है। कार्यक्रम में जर्मनी, पोलैंड, स्पेन, इटली, ग्रीस, हंगरी, स्विट्ज़रलैंड, पुर्तगाल, बेल्जियम, ऑस्ट्रिया, स्वीडन, नीदरलैंड, डेनमार्क, यूक्रेन, ग्वाटेमाला और लिथुआनिया जैसे कई देशों के प्रतिनिधि और राजनयिक भाग ले रहे हैं।

राम

जयविलास पैलेस में लगेगी प्रदर्शनी

सिद्धांत ने बताया कि 'पैनोरमा एडिशन्स' के पिछले संस्करण पटियाला, जोधपुर और जैसलमेर जैसे ऐतिहासिक स्थलों पर हो चुके हैं। चौथे संस्करण में ग्वालियर के ऐतिहासिक किले की भव्यता को थियेट्रिकल प्रदर्शन का हिस्सा बनाया गया है। इस कार्यक्रम के अलावा जय विलास पैलेस संग्रहालय में इसी से संबंधित प्रदर्शनी भी लगाई जाएगी, जिसमें इस परफॉर्मेंस में इस्तेमाल हुए प्रॉप्स और परिधान प्रदर्शित किए जाएंगे। यह प्रदर्शनी 16 नवंबर से 24 नवंबर तक जनता के लिए खुली रहेगी।

thesootr links

द सूत्र की खबरें आपको कैसी लगती हैं? Google my Business पर हमें कमेंट के साथ रिव्यू दें। कमेंट करने के लिए इसी लिंक पर क्लिक करें

Gwalior Fort मध्य प्रदेश जयविलास पैलेस ज्योतिरादित्य सिंधिया Gwalior News ग्वालियर एमपी हिंदी न्यूज ग्वालियर किला