ग्वालियर में नाबालिग छात्रा को छेड़खानी का विरोध करना पड़ा भारी, आरोपियों ने पार दी कर दी हैवानियत की सारी हदें

नाबालिग छात्रा को डंडे से पीट-पीटकर उसका पैर तोड़ दिया गया है। उसके साथ बेरहमी और बर्बरता की सारी हदें पार कर दी गई हैं। मासूम दर्द से कराहती फिर दरिंदों को एक भी दया नहीं आई..

author-image
Sandeep Kumar
New Update
STYLESHEET THESOOTR - 2024-07-16T235300.848
Listen to this article
0.75x 1x 1.5x
00:00 / 00:00

ग्वालियर में नाबालिग छात्रा के साथ हैवानियत का मामला सामने आया है। छात्रा से एक महिला और उसके तीन साथियों ने बेरहमी से मारपीट की है। इतना ही नहीं पीड़ित छात्रा की बहन ने आरोप लगाया है कि आरोपियों ने छात्रा के कपड़े उतारे और प्राइवेट पार्ट में डंडा डालने का प्रयास किया। छात्रा का कसूर सिर्फ इतना था कि उसने अपने साथ हुई छेड़खानी का विरोध किया था। 

ऐसे शुरू हुआ विवाद

शहर के उपनगर मुरार थाना क्षेत्र में रहने वाली छात्रा एक दुकान चलाने वाली महिला भगवती कुशवाह की दुकान पर सामान खरीदने गई थी। यहां महिला ने अपने पुरुष साथियों के सामने नाबालिग के कपड़े उतार दिए। सार्वजनिक तौर पर उसके साथ हुई इस बदसलूकी और छेड़खानी की घटना की शिकायत पीड़ित ने अपनी बहन से की थी। बड़ी बहन ने महिला को खरी खोटी सुनाई। 

छात्रा के घर लौटते समय घटी ये घटना

इस बात से महिला और उसका साथी जीतू कुशवाह बुरी तरह सनक गया। उसने नाबालिग और उसकी बहन को जान से मारने की धमकी दी। दो दिन पहले महिला भागवती कुशवाह और उसके साथी जीतू कुशवाह, संतोष और राहुल ने एक राय होकर नाबालिग के स्कूल से घर लौटते वक्त उस पर हमला कर दिया। फावड़े के डंडे से बुरी तरह पीटा और उसके प्राइवेट पार्ट में डंडा डालने की कोशिश की। 

पीड़िता की बहन ने लगाए गंभीर आरोप

घायल छात्रा की बहन का आरोप है कि आरोपी सांसद के करीबी हैं। इसलिए उनके विरुद्ध अब तक पुलिस ने कोई कड़ी कार्रवाई नहीं की है। इसलिए मजबूर होकर आज घायल अवस्था में ही पुलिस अधीक्षक की जनसुनवाई में आकर मदद की गुहार लगाई है।

पुलिस ने दिया कार्रवाई का आश्वासन

अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक निरंजन शर्मा ने कहा कि इस मामले में दोनों में झगड़ा हो गया था। दोनों पक्षों की ओर से मामला दर्ज कर लिया गया है। छात्रा के साथ ज्यादा मारपीट की गई है, उसका पैर तोड़ दिया है। उस संबंध में कड़ी कार्रवाई की जाएगी। छात्रा का फिर से मेडिकल कराकर धारा बढ़ाने के लिए संबंधित अधिकारी को निर्देशित किया गया है। छात्रा का फिर से री स्टेटमेंट करवा कर जो भी वैधानिक कार्रवाई होगी वो की जाएगी।

thesootr links

 सबसे पहले और सबसे बेहतर खबरें पाने के लिए thesootr के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें। join करने के लिए इसी लाइन पर क्लिक करें

द सूत्र की खबरें आपको कैसी लगती हैं? Google my Business पर हमें कमेंट के साथ रिव्यू दें। कमेंट करने के लिए इसी लिंक पर क्लिक करें

sandeep mishr

उपनगर मुरार थाना क्षेत्र नाबालिग छात्रा नाबालिग छात्रा के साथ हैवानियत