शादी के बाद मुस्लिम युवक SP से बोला- जान को खतरा, हिंदू बनने को तैयार

ग्वालियर में सलमान का एकता से कई सालों से अफेयर चल रहा था। दोनों ने घर से भागकर आर्य समाज मंदिर में शादी कर ली थी। सलमान खान का कहना है कि उन्हें एकता पसंद हैं। अगर फिर भी किसी को इससे दिक्कत है तो वह हिंदू धर्म अपनाने को तैयार हैं।

Advertisment
author-image
Ravi Singh
एडिट
New Update
Salman was having an affair with Ekta
Listen to this article
0.75x 1x 1.5x
00:00 / 00:00

प्रेमी एक दूसरे से प्यार करना कभी बंद नहीं करेंगे, प्यार बढ़ता ही रहेगा... साल 1991 में आई फिल्म 'सड़क' का ये गाना तो आपने सुना ही होगा। लेकिन गाने की ये लाइन मध्य प्रदेश के ग्वालियर में सच होती दिख रही है। जी हां! यहां अलग-अलग समुदाय के एक प्रेमी युगल ने अपनी जान को खतरा बताते हुए थाने पहुंचकर शिकायत दर्ज कराई है। 

दरअसल, जनकगंज सब्जी मंडी निवासी विक्की उर्फ ​​सलमान खान का अपने घर के पास रहने वाली एकता से कई सालों से प्रेम प्रसंग चल रहा था। दोनों बचपन से ही एक दूसरे के साथ खेले थे। बड़े होते-होते इनकी दोस्ती प्यार में बदल गई और एक दूसरे के प्यार में पड़कर दोनों ने साथ जीने-मरने का फैसला कर लिया।

घरवाले कर रहे परेशान

जब समाज के कयास सामने आने लगे तो दोनों ने घर से भागकर आर्य समाज मंदिर में शादी कर ली। दोनों का आरोप है कि शादी के बाद भी एकता के घरवाले उन्हें परेशान कर रहे हैं। आए दिन मारपीट करते हैं, इसीलिए वे अपनी सुरक्षा के लिए ग्वालियर एसपी ऑफिस में सुरक्षा मांगने पहुंचे थे।

अपनी मर्जी से थामा एक दूसरे का हाथ 

एकता का कहना है कि हमने किसी के साथ कुछ गलत नहीं किया है और न ही ऐसा कुछ किया है कि हमें समाज में मुंह छुपाना पड़े। हम दोनों ने अपनी मर्जी से एक दूसरे का हाथ थामा है और अब मेरे पति ही मेरे लिए सबकुछ हैं। लेकिन कहा जा रहा है कि लड़की के परिवार वाले दोनों पर दबाव बनाने की कोशिश कर रहे हैं। इस बात को लेकर दोनों परिवारों के बीच हर रोज विवाद होता रहता है।

सलमान हिंदू धर्म अपनाने को तैयार

यहां उसने ग्वालियर सीएसपी आयुष गुप्ता को आवेदन देकर अपनी जान की सुरक्षा मांगी है। लड़का और लड़की दोनों अलग-अलग समुदाय से हैं। जिसके चलते इलाके में तनाव का माहौल दिखाई देने लगा है। हालांकि विक्की उर्फ ​​सलमान खान का कहना है कि उसे एकता पसंद है न कि किसी धर्म और अन्य सामाजिक बुराइयों से। अगर फिर भी किसी को दिक्कत है तो वह अपने प्यार की खातिर हिंदू धर्म अपनाने को तैयार है।

Thesootr links

द सूत्र की खबरें आपको कैसी लगती हैं? Google my Business पर हमें कमेंट के साथ रिव्यू दें। कमेंट करने के लिए इसी लिंक पर क्लिक करें

ग्वालियर मध्य प्रदेश Gwalior News एमपी हिंदी न्यूज धर्म परिवर्तन