प्रेमी एक दूसरे से प्यार करना कभी बंद नहीं करेंगे, प्यार बढ़ता ही रहेगा... साल 1991 में आई फिल्म 'सड़क' का ये गाना तो आपने सुना ही होगा। लेकिन गाने की ये लाइन मध्य प्रदेश के ग्वालियर में सच होती दिख रही है। जी हां! यहां अलग-अलग समुदाय के एक प्रेमी युगल ने अपनी जान को खतरा बताते हुए थाने पहुंचकर शिकायत दर्ज कराई है।
दरअसल, जनकगंज सब्जी मंडी निवासी विक्की उर्फ सलमान खान का अपने घर के पास रहने वाली एकता से कई सालों से प्रेम प्रसंग चल रहा था। दोनों बचपन से ही एक दूसरे के साथ खेले थे। बड़े होते-होते इनकी दोस्ती प्यार में बदल गई और एक दूसरे के प्यार में पड़कर दोनों ने साथ जीने-मरने का फैसला कर लिया।
घरवाले कर रहे परेशान
जब समाज के कयास सामने आने लगे तो दोनों ने घर से भागकर आर्य समाज मंदिर में शादी कर ली। दोनों का आरोप है कि शादी के बाद भी एकता के घरवाले उन्हें परेशान कर रहे हैं। आए दिन मारपीट करते हैं, इसीलिए वे अपनी सुरक्षा के लिए ग्वालियर एसपी ऑफिस में सुरक्षा मांगने पहुंचे थे।
अपनी मर्जी से थामा एक दूसरे का हाथ
एकता का कहना है कि हमने किसी के साथ कुछ गलत नहीं किया है और न ही ऐसा कुछ किया है कि हमें समाज में मुंह छुपाना पड़े। हम दोनों ने अपनी मर्जी से एक दूसरे का हाथ थामा है और अब मेरे पति ही मेरे लिए सबकुछ हैं। लेकिन कहा जा रहा है कि लड़की के परिवार वाले दोनों पर दबाव बनाने की कोशिश कर रहे हैं। इस बात को लेकर दोनों परिवारों के बीच हर रोज विवाद होता रहता है।
सलमान हिंदू धर्म अपनाने को तैयार
यहां उसने ग्वालियर सीएसपी आयुष गुप्ता को आवेदन देकर अपनी जान की सुरक्षा मांगी है। लड़का और लड़की दोनों अलग-अलग समुदाय से हैं। जिसके चलते इलाके में तनाव का माहौल दिखाई देने लगा है। हालांकि विक्की उर्फ सलमान खान का कहना है कि उसे एकता पसंद है न कि किसी धर्म और अन्य सामाजिक बुराइयों से। अगर फिर भी किसी को दिक्कत है तो वह अपने प्यार की खातिर हिंदू धर्म अपनाने को तैयार है।
Thesootr links
- मध्य प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- रोचक वेब स्टोरीज देखने के लिए करें क्लिक