Gwalior Trauma Center Fire : ग्वालियर के जयारोग्य अस्पताल (JAH) के ट्रॉमा सेंटर के ICU में मंगलवार सुबह एक बड़ा हादसा हुआ। AC के कम्प्रेसर पाइप के फटने से आग ( Fire in ICU ) लग गई। हादसे के समय ICU में 10 मरीज भर्ती थे, जिनमें से सात की हालत गंभीर थी। आग पर काबू पाने के लिए मेडिकल स्टाफ ने तुरंत अग्निशमन यंत्र का उपयोग किया, लेकिन तब तक ICU में धुआं भर गया और फॉल्स सीलिंग सहित एक बेड भी आग की चपेट में आ गए थे। इस हादसे में तीन लोगों की मौत हो गई।
दम घुटने से कांग्रेस नेता की मौत
इस हादसे में शिवपुरी के 55 वर्षीय कांग्रेस नेता आजाद खान ( Congress Leader Azad Khan ) की दम घुटने से मौत हो गई। आजाद खान को तीन दिन पहले अस्पताल में भर्ती कराया गया था और वे वेंटिलेटर सपोर्ट पर थे। अन्य 9 मरीजों को न्यूरोलॉजी के ICU में शिफ्ट कर दिया गया है।
परिजनों ने की दम घुटने की शिकायत
हादसे के बाद अस्पताल के ICU में अफरा-तफरी मच गई। सभी मरीज वेंटिलेटर ( Patients on Ventilator ) पर थे, जिससे उन्हें शिफ्ट करने में काफी कठिनाइयां आईं। आग के फैलते ही मेडिकल स्टाफ ने तत्काल कार्रवाई की, लेकिन धुआं भर जाने के कारण शिफ्टिंग के दौरान मरीजों के परिजनों ने भी दम घुटने की शिकायत की।
ICU में भर्ती थे 10 मरीज
इस घटना के समय ICU में भर्ती मरीजों में राजकुमार सिंह (झांसी, उत्तर प्रदेश), राहुल कुशवाह (कंपू, ग्वालियर), प्रीति गौड़ (मालनपुर, भिंड), रजनी राठौर (अंबाह, मुरैना), बृजेन्द्र कुमार (झांसी), शैलेन्द्र चौहान (नयागांव, ग्वालियर), परमानंद (ग्वालियर), आरएस कुशवाह (ग्वालियर), और प्रदीप (ग्वालियर) शामिल थे।
मृतक की हालत पहले से थी नाजुक
JAH के डीन आरकेएस धाकड़ ने कहा कि आग पर तत्काल काबू पा लिया गया था, और जिनकी मौत हुई है, उनकी हालत पहले से ही बहुत नाजुक थी।
thesootr links
- मध्य प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- रोचक वेब स्टोरीज देखने के लिए करें क्लिक