ग्वालियर, झांसी से दिल्ली और मुंबई के लिए चलने वाली ट्रेनें अब जल्द ही 160 की रफ्तार से दौड़ेंगी। इसके लिए रेल विभाग तेजी से काम कर रहा है। इस लाइन का काम लगभग पूरा हो चुका है।
तीसरी लाइन के जरिए 266 किलोमीटर लंबे ट्रैक का विस्तार
मध्य प्रदेश के ग्वालियर से गुजरने वाली तीसरी रेल लाइन इसी ट्रैक पर आने वाले समय में ट्रेनों को 160 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से दौडे़गी। झांसी ग्वालियर मथुरा तीसरी लाइन प्रोजेक्ट में भारतीय रेल विभाग पटरियां बिछाने का काम कर रहा है। झांसी से मथुरा तक तीसरी लाइन के जरिए 266 किलोमीटर लंबे ट्रैक का विस्तार किया जा रहा है।
इसके लिए इस रेल ट्रैक पर विशेष तौर पर स्टील अथॉरिटी ऑफ इंडिया लिमिटेड द्वारा तैयार की गई R260 रेल का इस्तेमाल किया जा रहा है। बताया जा रहा है कि झांसी से दतिया और दतिया से डबरा तक का ट्रैक पूरी तरह तैयार हो चुका है।
डबरा से आंतरी का कार्य पूरा
जानकारी के मुताबिक डबरा से आंतरी के बीच का काम पूरा हो गया है। हालांकि आंतरी से ग्वालियर के बीच का काम अभी बाकी है। इसे पूरे करने में अभी लगभग दो महीने लग जाएंगे। वहीं ग्वालियर से मुरैना, धौलपुर, आगरा और मथुरा तक तीसरे ट्रैक का काम भी लगभग पूरा हो चुका है।
thesootr links
सबसे पहले और सबसे बेहतर खबरें पाने के लिए thesootr के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें। join करने के लिए इसी लाइन पर क्लिक करें
द सूत्र की खबरें आपको कैसी लगती हैं? Google my Business पर हमें कमेंट के साथ रिव्यू दें। कमेंट करने के लिए इसी लिंक पर क्लिक करें
160 KMPH RAILWAY TRACK IN GWALIOR | GWALIOR MATHURA THIRD LINE PROJECT | GWALIOR HIGH SPEED TRAIN TRACK | JHANSI MATHURA THIRD RAILWAY LINE | GWALIOR JHANSI MATHURA TRAIN TRACK