ग्वालियर में पैकेज्ड ड्रिंकिंग वॉटर के नाम पर जमकर नकली माल बाजारों में बेचा जा रहा है और लोगों की जान के साथ खिलवाड़ हो रहा है। कुछ ऐसी डुप्लीकेट पानी की बोतल की पोल खोल स्टोरी देखने को मिली है शहर के शीतला डेरी पर यहां पर एक खुद के पीने के लिए पानी की बोतल लेता है और पानी पीते ही नदीम खान की हालत बिगड़ गई और उन्हें गंभीर अवस्था में ग्वालियर के जय आरोग्य चिकित्सालय उनके रिश्तेदार लेकर पहुंचे जहां नदीम खान को तुरंत आईसीयू में भर्ती कराया गया है।
शीतला डेरी पर खरीदी थी पानी की बोतल
दरअसल ग्वालियर के आपागंज निवासी नदीम खान को प्यास लगी तो वह यहां स्थित शीतला डेरी पर पैकेज्ड ड्रिंकिंग वॉटर की बोतल लेने पहुंचा। पानी पीते ही नदीम खान की हालत बिगड़ गई और उन्हें गंभीर अवस्था में ग्वालियर के जय आरोग्य चिकित्सालय उनके रिश्तेदार लेकर पहुंचे जहां नदीम खान को तुरंत आईसीयू में भर्ती कराया गया है।
बिसलेरी के नाम पर नकली बोतल
नदीम के भाई ताहिर खान ने बताया कि पानी की बोतल बिसलेरी के नाम की है, लेकिन बिसलेरी के नाम पर नकली बोतल दुकानदार द्वारा थमा दी गई। पानी को पीते ही नदीम की तबीयत बिगड़ गई। जब उन्होंने बोतल खोलकर देखी तो उसमें से बदबू आ रही थी। नदीम को जेएचके आईसीयू में रखा गया है और पूरी घटनाक्रम की जानकारी हमारे द्वारा बहोड़ापुर थाने को भी दी गई है।
बोतल के पानी में आ रही थी बदबू
नदीम के परिजन ताहिर ने मीडिया को बताया कि नदीम ने आनंद नगर में शीतला डेयरी से पानी की बोतल खरीदी थी, बोतल पर बिसलेरी लिखा था प्यास तेज लग रही थी तो नदीम ने जल्दी से पानी पीया लेकिन पानी पीते ही उसे मुंह में तेज जलन होने लगी, हमने बोतल को सूंघा तो उस पानी में बदबू आ रही थी , नदीम की हालत देखकर सभी घबरा गए और उसे अस्पताल में भर्ती कराया।
बोतल पर बिसलेरी की स्पेलिंग गलत
भर्ती कराने के बाद जब बोतल को देखा तो उसपर अंग्रेजी में उसी तरह बिसलेरी लिखा था जैसे बिसलेरी की बोतल पर लिखा होता है लेकिन स्पेलिंग गलत थी, ओरिजनल बिसलेरी बोतल पर अंग्रेजी में Bisleri लिखा होता है और ग्वालियर में बिक रही नकली बिसलेरी पर Bisilleri लिखा हुआ था, इसपर Packaging Water लिखा हुआ था और एड्रेस वैशाली ट्रेडर्स मुरार ग्वालियर लिखा हुआ था।