दो सगे भाईयों की एक गर्लफ्रेंड, शौक पूरे करने के लिए करते हैं चोरी, अरेस्ट

ग्वालियर पुलिस ने दो शातिर चोरों को गिरफ्तार किया, जो सगे भाई हैं और एक ही लड़की से प्यार करते हैं। उन्होंने तीन चोरी की वारदातों को अंजाम दिया है।

Advertisment
author-image
Amresh Kushwaha
New Update
प्रेमिका ने दो भाइयों को बनाया चोर!
Listen to this article
0.75x 1x 1.5x
00:00 / 00:00

ग्वालियर पुलिस ने दो शातिर चोरों को गिरफ्तार किया है, जिन्होंने तीन चोरी की वारदातों का अंजाम दिया है। पुलिस को सबसे ज्यादा आश्चर्य तब हुआ जब उन्हे पता चला कि दोनों चोर सगे भाई हैं और एक ही लड़की से प्यार करते हैं। वे दोनों उसे अपनी गर्लफ्रेंड समझते हैं और उसके महंगे शौक पूरे करने के लिए चोरी करते थे। दोनों में से एक शराब और दूसरा स्मैक के नशे का आदी है।

गर्लफ्रेंड के शौक पूरे करने के लिए करते थे चोरी 

हस्तिनापुर थाना पुलिस ने दो भाइयों के चोर गिरोह को गिरफ्तार किया है। पूछताछ में उन्होंने बताया कि वे अपनी गर्लफ्रेंड के महंगे शौक पूरे करने के लिए चोरी करते थे। पुलिस ने फिलहाल तीन चोरी की वारदातों का खुलासा किया है। आशंका है कि इन दोनों भाइयों से 10 से 15 और चोरी की वारदातों का खुलासा हो सकता है।

गर्भकाल …

मोहन यादव सरकार के नौ माह और आपका आंकलन…

कैसी रही सरकार की दशा और दिशा…

आप भी बताएं मोहन कौन सी तान बजाएं…. 

इस लिंक पर क्लिक करके जानें सबकुछ…

https://thesootr.com/state/madhya-pradesh/cm-mohan-yadav-garbhkal-the-sootr-survey-6952867

एसडीओपी ने थाना पुलिस को किया था अलर्ट

बेहट सर्कल में बढ़ती चोरी की घटनाओं को देखते हुए एसडीओपी संतोष पटेल ने थाना पुलिस को अलर्ट किया था। हस्तिनापुर थाना प्रभारी राजकुमार राजावत को कुछ संदेहियों के नाम मिले, जिन पर उन्होंने साइबर सेल ब्रांच की मदद से जांच की और साइबर रिपोर्ट के बाद संदेह और मजबूत हो गया।

पुलिस को रविवार को सूचना मिली कि दो संदेही फिर से चोरी की वारदात को अंजाम देने वाले हैं। पुलिस टीम ने घेराबंदी कर दोनों को हिरासत में लिया। पूछताछ में पता चला कि दोनों सगे भाई है। उनकी पहचान रवि धानुक (20) और विशाल धानुक (23) के रूप में हुई है। पूछताछ में हस्तिनापुर की दो और उटीला की एक चोरी का खुलासा हुआ है।

लड़की के प्यार में पड़कर बन गए चोर

एसडीओपी बेहट संतोष पटेल ने दोनों चोरों से पूछताछ की, जिसमें उन्होंने बताया कि वे शुरू से चोर नहीं थे, लेकिन एक लड़की के प्यार में पड़कर वे चोर बन गए। दोनों भाई उस लड़की को अपनी गर्लफ्रेंड मानते हैं, जो पहले वहीं रहती थी लेकिन अब दिल्ली में रहती है। उन्होंने बताया कि वे उसके हाई प्रोफाइल लाइफस्टाइल के खर्चों को पूरा करने के लिए चोरी करते हैं, जैसे कि कपड़े, मेकअप और अन्य खर्चे। उन्होंने कहा कि पहले उसके खर्च कम थे, इसलिए वे कभी-कभार चोरी करते थे, लेकिन अब उसके खर्च बढ़ गए हैं, इसलिए उन्हें ज्यादा चोरी करनी पड़ती है।

चोरों से यह समान हुआ बरामद

पुलिस ने गिरफ्तार चोरों से एक मोटरसाइकिल, सात एंड्रॉयड मोबाइल, 200 ग्राम चांदी, 15 हजार रुपए नकद और 2 लाख 75 हजार रुपए का सामान बरामद किया है। यह सामान वह था जिसे वे बेच नहीं पाए थे।

thesootr links

द सूत्र की खबरें आपको कैसी लगती हैं? Google my Business पर हमें कमेंट के साथ रिव्यू दें। कमेंट करने के लिए इसी लिंक पर क्लिक करें

Madhya Pradesh मध्य प्रदेश Gwalior Police ग्वालियर पुलिस मध्य प्रदेश में चोरी की वारदात हस्तिनापुर थाना पुलिस Hastinapur Police Station बेहट सर्कल Beht Circle साइबर सेल ब्रांच Cyber Cell Branch ग्वालियर चोर गिरोह Gwalior thief gang