BHOPAL. मध्य प्रदेश के ग्वालियर रेलवे स्टेशन को वर्ल्ड क्लास सुविधाओं वाला स्टेशन बनाने के लिए जीर्णोद्धार जारी है। साथ ही इस स्टेशन का नाम बदलने को लेकर चर्चा जोरों पर है, लेकिन ग्वालियर रेलवे स्टेशन का नाम बदलने को लेकर सियासत गरमाई हुई है। ग्वालियर से बीजेपी सांसद भारत सिंह कुशवाह ने ग्वालियर रेलवे स्टेशन का नाम पूर्व प्रधानमंत्री स्वर्गीय अटल बिहारी वाजपेई के नाम पर किए जाने की मांग की है।
ग्वालियर सांसद ने रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव को सौंपा पत्र
सांसद भारत सिंह कुशवाह ने दिल्ली में रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव को पत्र सौंपते हुए ग्वालियर रेलवे स्टेशन का नाम बदलने की मांग की है। सांसद की इस मांग के बाद बीजेपी दो धड़ों में बंटी हुई नजर आ रही है। सांसद भारत सिंह कुशवाह की इस मांग से केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया के समर्थक सहमत नहीं है। सिंधिया समर्थकों ने ग्वालियर रेलवे स्टेशन का नाम माधवराव सिंधिया के नाम पर किए जाने की मांग की है।
माधवराव सिंधिया के नाम पर हो स्टेशन
पूर्व विधायक और सिंधिया समर्थक बीजेपी नेता रमेश अग्रवाल ने मामले में कहा ग्वालियर रेलवे स्टेशन साल 146 साल पहले बना था। 1895 में सिंधिया राज परिवार ने ही इस स्टेशन का निर्माण कराया था। ग्वालियर रेलवे स्टेशन से सिंधिया राज परिवार का पुराना नाता है। उन्होंने आगे कहा कि केंद्र में रेल राज्यमंत्री रहते हुए माधवराव सिंधिया ने रेलवे स्टेशन के विकास सहित इलाके में रेलवे के विकास में अहम भूमिका निभाई है। इसलिए ग्वालियर रेलवे स्टेशन का नाम बदलकर स्वर्गीय माधवराव सिंधिया के नाम पर होना चाहिए।
कांग्रेस ने भी रखा अपना पक्ष
मामले में कांग्रेस ने भी जवाब दिया है। प्रदेश कांग्रेस मीडिया विभाग के उपाध्यक्ष आरपी सिंह ने कहा कि पूर्व पीएम अटल बिहारी वाजपेयी देश की बड़ी शख्सियत रहे हैं। उन्होंने स्वच्छ राजनीति का उदाहरण पेश किया है। वहीं ग्वालियर के हिसाब से देखें तो स्टेशन के विकास में स्व. माधवराव सिंधिया की भी बड़ी भूमिका रही है। उन्होंने रेल मंत्री रहते इस क्षेत्र में रेल विकास का काम किया है। अब यह मोदी सरकार को तय करना है कि दोनों में से किस के नाम कर स्टेशन का नाम होगा। स्टेशन के नाम पर बीजेपी गुटबाजी साफ दिख रही है।
thesootr links
- मध्य प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- रोचक वेब स्टोरीज देखने के लिए करें क्लिक