/sootr/media/media_files/h6n2q2uk57itATmdp9fj.jpg)
ग्वालियर ग्रामीण विधानसभा से कांग्रेस विधायक साहब सिंह गुर्जर मुश्किलों में फंस गए हैं। उनपर महिलाओं के साथ मारपीट करने और धमकी देने का आरोप है। पीड़ित आदिवासी महिला ने दावा किया है कि पहले तो विधायक ने उसके बाल पकड़कर उसे जमीन पर पटका, फिर उसे गालियां भी दीं। रोती- बिलखती महिलाएं सीएम मोहन यादव के पास पहुंची और विधायक की शिकायत की है।
बिजली मांगने गई थी महिलाएं
जानकारी के मुताबिक मऊ जमाहर गांव में रहने वाली 50 आदिवासी, दलित महिलाएं और कुछ पुरुष अपने क्षेत्र में बिजली समस्या को लेकर विधायक साहब सिंह गुर्जर के बंगले पर पहुंचे थे। यहां पर विधायक ने उनकी समस्ता तो नहीं सुनी, लेकिन उनके साथ मारपीट कर दी। वहीं महिलाएं एसपी ऑफिस पहुंची। यहां उन्होंने आवेदन देकर विधायक पर कार्रवाई करने की मांग की है।
विधायक ने दी सफाई
वहीं जब इस मामले ने तूल पकड़ा तो विधायक साहब सिंह गुर्जर ने सफाई देते हुए कहा कि बिजली ट्रांसफार्मर की समस्या को लेकर मिलने आए लोगों ने उनके पीएसओ की पिस्टल छीनने की कोशिश की और बदसलूकी भी की। उन्होंने बताया कि ये लोग समस्या बताने आए थे, लेकिन अचानक नारेबाजी करने लगे। जब पीएसओ और स्टाफ के लोगों ने ऐसा करने से मना किया, तो उन लोगों ने पीएसओ के साथ बदतमीजी की।
/sootr/media/media_files/4aWqZLaQudQpXFacne71.jpg)
/sootr/media/agency_attachments/dJb27ZM6lvzNPboAXq48.png)
Follow Us