ग्वालियर में तेज आंधी से गिरी मकान की दीवार, 4 की मौत, 1 घायल

ग्वालियर के बहोड़ापुर में तेज आंधी के कारण मकान की दीवार गिर गई। मलबे में दबने से चार लोगों की मौत हो गई और एक गंभीर रूप से घायल हो गए हैं। अभी मामले की जांच जारी है।

author-image
Amresh Kushwaha
New Update
gwalior-storm-wall-collapse
Listen to this article
0.75x1x1.5x
00:00/ 00:00

ग्वालियर के बहोड़ापुर थाना क्षेत्र में शुक्रवार शाम को एक दुखद घटना घटी है। यहां तेज आंधी के कारण एक मकान की दीवार गिरने से चार लोगों की मौके पर ही मौत हो गई। इसके अलावा, एक व्यक्ति गंभीर रूप से घायल हुए हैं। यह घटना न्यू लोहा मंडी के पास हुई, जहां तेज आंधी के साथ बारिश भी हो रही थी।

ये खबर भी पढ़िए...मध्य प्रदेश के 9 नगरीय निकायों में होने वाले हैं पार्षद उपचुनाव, 7 जुलाई को मतदान, 10 को मतगणना

तेज आंधी से गिरी दीवार 

ग्वालियर-चंबल अंचल में पिछले 24 घंटों से तेज आंधी और बारिश हो रही थी। इससे मौसम का मिजाज पूरी तरह बदल चुका है। बहोड़ापुर में हुआ हादसा इस बढ़ती मौसम की तबाही का हिस्सा माना जा रहा है। दीवार सिंगल ईंटों से बनी थी, जो आंधी का सामना नहीं कर पाई और गिर पड़ी। हादसे के समय दीवार के नीचे आठ लोग दब गए, जिनमें से चार की मौत हो गई, जबकि एक गंभीर रूप से घायल हो गए।

ये खबर भी पढ़िए...अहमदाबाद प्लेन क्रैश के बाद भोपाल में एक्शन, एयरपोर्ट के पास वाले 27 मैरिज गार्डनों को नोटिश

घायलों का चल रहा इलाज

मृतकों की पहचान जावेद (32), इजरायल (40) और मफरत (35) के रूप में हुई है। ये लोग उसी मकान के पास खड़े थे, जब दीवार गिरी। गंभीर रूप से घायल हुए मकान मालिक महेंद्र इंगले की मौत जेएएच हॉस्पिटल के ट्रॉमा सेंटर में इलाज के दौरान हो गई है। वहीं माहिर (20) नाम के युवक का इलाज ट्रॉमा सेंटर में चल रहा है। प्रशासन ने मृतकों के शवों को पोस्टमॉर्टम के लिए भेजा है।

ये खबर भी पढ़िए...पचमढ़ी प्रशिक्षण शिविर में BJP सांसदों-विधायकों को मोबाइल से दूरी, टाइम मैनेजमेंट से लेकर भाषण कला तक की मिलेगी ट्रेनिंग

मौके पर पहुंची सहायता टीम

घटना की सूचना मिलते ही पुलिस, नगर निगम और फायर ब्रिगेड की टीम मौके पर पहुंची और मलबे से घायलों और मृतकों को बाहर निकाला। घटना के बाद अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्रीलाल चंदवानी ने बताया कि मामले की जांच की जा रही है और प्रशासन की टीम ने घटनास्थल का दौरा किया है। उनका कहना था कि इस हादसे में दीवार की सिंगल ईंटों से बनी संरचना ने आंधी का सामना नहीं किया, जिससे यह घटना हुई।

thesootr links

द सूत्र की खबरें आपको कैसी लगती हैं? Google my Business पर हमें कमेंट के साथ रिव्यू दें। कमेंट करने के लिए इसी लिंक पर क्लिक करें

gwalior | Storm | MP News | MP News Update

MP News मध्य प्रदेश ग्वालियर आंधी Storm MP News Update gwalior