/sootr/media/media_files/2025/06/14/4ubjeY5hdHzOVHaiWuvG.jpg)
ग्वालियर के बहोड़ापुर थाना क्षेत्र में शुक्रवार शाम को एक दुखद घटना घटी है। यहां तेज आंधी के कारण एक मकान की दीवार गिरने से चार लोगों की मौके पर ही मौत हो गई। इसके अलावा, एक व्यक्ति गंभीर रूप से घायल हुए हैं। यह घटना न्यू लोहा मंडी के पास हुई, जहां तेज आंधी के साथ बारिश भी हो रही थी।
तेज आंधी से गिरी दीवार
ग्वालियर-चंबल अंचल में पिछले 24 घंटों से तेज आंधी और बारिश हो रही थी। इससे मौसम का मिजाज पूरी तरह बदल चुका है। बहोड़ापुर में हुआ हादसा इस बढ़ती मौसम की तबाही का हिस्सा माना जा रहा है। दीवार सिंगल ईंटों से बनी थी, जो आंधी का सामना नहीं कर पाई और गिर पड़ी। हादसे के समय दीवार के नीचे आठ लोग दब गए, जिनमें से चार की मौत हो गई, जबकि एक गंभीर रूप से घायल हो गए।
घायलों का चल रहा इलाज
मृतकों की पहचान जावेद (32), इजरायल (40) और मफरत (35) के रूप में हुई है। ये लोग उसी मकान के पास खड़े थे, जब दीवार गिरी। गंभीर रूप से घायल हुए मकान मालिक महेंद्र इंगले की मौत जेएएच हॉस्पिटल के ट्रॉमा सेंटर में इलाज के दौरान हो गई है। वहीं माहिर (20) नाम के युवक का इलाज ट्रॉमा सेंटर में चल रहा है। प्रशासन ने मृतकों के शवों को पोस्टमॉर्टम के लिए भेजा है।
मौके पर पहुंची सहायता टीम
घटना की सूचना मिलते ही पुलिस, नगर निगम और फायर ब्रिगेड की टीम मौके पर पहुंची और मलबे से घायलों और मृतकों को बाहर निकाला। घटना के बाद अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्रीलाल चंदवानी ने बताया कि मामले की जांच की जा रही है और प्रशासन की टीम ने घटनास्थल का दौरा किया है। उनका कहना था कि इस हादसे में दीवार की सिंगल ईंटों से बनी संरचना ने आंधी का सामना नहीं किया, जिससे यह घटना हुई।
thesootr links
छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
gwalior | Storm | MP News | MP News Update