/sootr/media/media_files/2025/07/17/mp-news-cm-mohan-yadav-2025-07-17-08-01-43.jpg)
हरदा जिले में करणी सेना से जुड़े विवाद को लेकर मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने सख्त रुख अपनाया है। उन्होंने कहा कि सामाजिक सौहार्द को बिगाड़ने की किसी को अनुमति नहीं दी जाएगी। सीएम ने जिला प्रशासन से पूरे मामले की विस्तृत रिपोर्ट मांगी है।
हरदा विवाद पर सीएम मोहन यादव क्या बोल?
मुख्यमंत्री ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X पर पोस्ट करते हुए लिखा हरदा छात्रावास प्रकरण का संज्ञान लेते हुए मैंने जिला प्रशासन से विस्तृत जांच रिपोर्ट मंगाई है। सामाजिक न्याय और परस्पर समरसता हमारी सरकार की सर्वोच्च प्राथमिकता है। मध्यप्रदेश में सामाजिक सौहार्द बिगाड़ने की अनुमति किसी को नहीं दी जाएगी।
हरदा छात्रावास प्रकरण का संज्ञान लेकर मैंने जिला प्रशासन से विस्तृत जांच रिपोर्ट तलब की है।
— Dr Mohan Yadav (@DrMohanYadav51) July 16, 2025
हमारी सरकार के लिए सामाजिक न्याय और परस्पर सद्भाव सर्वोच्च प्राथमिकता है।
मध्यप्रदेश में सामाजिक सौहार्द बिगाड़ने की किसी को अनुमति नहीं दी जाएगी।
हरदा में कैसे शुरू हुआ करणी सेना का विवाद?
यह विवाद एक कथित ठगी के मामले से शुरू हुआ, जिसमें करणी सेना ने आरोप लगाया कि पुलिस जानबूझकर आरोपी को संरक्षण दे रही है। इसको लेकर करणी सेना के कार्यकर्ताओं ने शनिवार (12 जुलाई) को हरदा की सिटी कोतवाली के सामने जोरदार प्रदर्शन किया।
प्रदर्शन के दौरान स्थिति तनावपूर्ण हो गई, जिसके चलते पुलिस को लाठीचार्ज करना पड़ा। इसके अलावा आंसू गैस और वाटर कैनन का भी उपयोग किया गया। इस पूरी कार्रवाई में कई कार्यकर्ता घायल हो गए।
हरदा में विरोध के दौरान क्या-क्या हुआ?
पुलिस ने प्रदर्शनकारियों को तितर-बितर करने के लिए बल प्रयोग किया। लाठीचार्ज और पानी की बौछारों के बाद प्रदर्शनकारी पीछे हटे। वहीं करणी सेना के राष्ट्रीय अध्यक्ष जीवन सिंह शेरपुर सहित 50 से अधिक कार्यकर्ताओं को हिरासत में लिया गया।
बाद में पुलिस ने जीवन सिंह शेरपुर और अन्य कार्यकर्ताओं को कुछ शर्तों के साथ रिहा कर दिया। हालांकि इस पूरी कार्रवाई को लेकर प्रदेशभर में चर्चाएं तेज हो गई हैं।
अब करणी सेना और प्रशासन आमने-सामने हैं?
घटना के बाद करणी सेना और प्रशासन के बीच तनाव की स्थिति बनी हुई है। संगठन इस कार्रवाई को दमनात्मक बता रहा है, जबकि प्रशासन इसे कानून व्यवस्था बनाए रखने की लिए उठाया गया कदम बता रहा है। अब सीएम ने इस पूरे मामले में अधिकारियों से विस्तृत रिपोर्ट मांगी है। जिसके बाद मामले में कार्रवाई के निर्देश दिए जाएंगे।
अगर आपको ये खबर अच्छी लगी हो तो 👉 दूसरे ग्रुप्स, 🤝दोस्तों, परिवारजनों के साथ शेयर करें
📢🔃 🤝💬👩👦👨👩👧👧
thesootr links
छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
निशुल्क वैवाहिक विज्ञापन और क्लासिफाइड देखने के लिए क्लिक करें
MP News | हरदा करणी सेना | हरदा करणी सेना लाठीचार्ज | karni sena harda news | MP में करणी सेना | करणी सेना का प्रदर्शन जारी