मध्य प्रदेश सहित कई राज्यों में भारी बारिश की चेतावनी, 50 किलोमीटर की रफ्तार से चलेंगी हवाएं

मौसम विभाग ने मध्य प्रदेश, राजस्थान, गुजरात, और महाराष्ट्र में अगले कुछ दिनों के लिए भारी बारिश की चेतावनी जारी की है। उत्तर-पश्चिमी मध्य प्रदेश और पूर्वी राजस्थान में गहरे दबाव क्षेत्र के कारण इन राज्यों और गोवा में मूसलाधार बारिश की संभावना है। आईएमडी ने इन क्षेत्रों के लिए रेड अलर्ट जारी किया है।

Advertisment
author-image
CHAKRESH
New Update
monsoon images
Listen to this article
0.75x 1x 1.5x
00:00 / 00:00

मध्य प्रदेश, राजस्थान, गुजरात और महाराष्ट्र में अगले कुछ दिनों में भारी बारिश का खतरा मंडरा रहा है। भारत मौसम विभाग (IMD) ने इन राज्यों के लिए चेतावनी जारी करते हुए बताया है कि उत्तर-पश्चिमी मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) और इसके आसपास के पूर्वी राजस्थान (Rajasthan) में एक दबाव क्षेत्र (Low Pressure Area) गहराता जा रहा है, जो जल्द ही एक गहरे दबाव क्षेत्र (Deep Depression) में परिवर्तित हो सकता है। इस वजह से 2-3 दिनों तक मध्य प्रदेश, राजस्थान, गुजरात (Gujarat) और गोवा (Goa) के कई इलाकों में मूसलाधार बारिश (Heavy Rainfall) होने की प्रबल संभावना है।

पूरे उत्तर भारत में रहेगा असर

आईएमडी (IMD) ने जानकारी दी है कि 25 अगस्त की रात 11:30 बजे यह गहरा दबाव क्षेत्र राजस्थान के चित्तौड़गढ़ (Chittorgarh) से लगभग 70 किलोमीटर दक्षिण-दक्षिणपूर्व में स्थित था। इस कारण से राजस्थान और गुजरात के मौसम पर प्रभाव पड़ेगा, और 29 अगस्त तक यह गहरा दबाव क्षेत्र सौराष्ट्र (Saurashtra), कच्छ (Kutch) और पाकिस्तान (Pakistan) के कुछ हिस्सों तक पहुंच सकता है।

 

मौसम विभाग ने चेतावनी जारी करते हुए कहा है कि बंगाल की खाड़ी (Bay of Bengal) के पश्चिमी भाग में एक और निम्न दबाव क्षेत्र (Low Pressure Area) बना हुआ है, जो गहरे दबाव क्षेत्र में बदलकर अगले दो दिनों में पश्चिम बंगाल (West Bengal), उत्तर ओड़ीशा (North Odisha) और झारखंड (Jharkhand) की ओर बढ़ सकता है। आईएमडी ने इन क्षेत्रों के लिए रेड अलर्ट (Red Alert) जारी किया है और कहा है कि 26 अगस्त को पश्चिम मध्य प्रदेश (West Madhya Pradesh) में भारी से अत्यधिक भारी बारिश (Extremely Heavy Rainfall) की संभावना है।

26 अगस्त से 29 अगस्त तक दक्षिणी राजस्थान, गुजरात, सौराष्ट्र और कच्छ में भी इसी तरह के मौसम की स्थिति बनी रहेगी। कोकण (Konkan), गोवा, मध्य महाराष्ट्र (Madhya Maharashtra), ओड़ीशा और गंगा के पश्चिमी भाग (West Bengal) में भी अगले दो दिनों में अत्यधिक भारी बारिश की उम्मीद है।

50 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से चलेंगी हवाएं

मौसम विभाग ने चेतावनी दी है कि 26 अगस्त को मध्य प्रदेश में हवाएं (Winds) 50 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार तक पहुंच सकती हैं, जबकि 26-27 अगस्त को दक्षिण राजस्थान में हवाओं की गति 60 किलोमीटर प्रति घंटे तक पहुंच सकती है। गुजरात, पाकिस्तान के नजदीकी क्षेत्रों, उत्तर महाराष्ट्र और उत्तरपूर्वी अरब सागर (Northeast Arabian Sea) में भी 26-28 अगस्त के दौरान हवाएं 55-60 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से चलने का अनुमान है। IMD के अनुसार, 30 अगस्त तक इन क्षेत्रों में मौसम की स्थिति खराब बनी रह सकती है।

thesootr links

द सूत्र की खबरें आपको कैसी लगती हैं? Google my Business पर हमें कमेंट के साथ रिव्यू दें। कमेंट करने के लिए इसी लिंक पर क्लिक करें

MP News MP weather मानसून mp weather alert