/sootr/media/media_files/2025/01/08/JqRWjKH8UaMg3YYu7Ycs.jpg)
High court chief justice Suresh Kumar Kait turned the dream flight disabled children reality Photograph: (the sootr)
मप्र हाईकोर्ट के चीफ जस्टिस सुरेश कुमार कैत की एक अनूठी पहल ने दिव्यांग बच्चों के सपनों को हकीकत में बदल दिया। उन्होंने "सपनों की उड़ान" पहल के तहत पांच बच्चों को हवाई यात्रा का आनंद लेने का मौका दिया।
बच्चे ने बताया था अपना संवाद
हाल ही में संवाद परामर्श के दौरान एक बच्चे ने हवाई जहाज में उड़ने का अपना सपना साझा किया। इस हार्दिक इच्छा से प्रेरित होकर चीफ जस्टिस ने सत्र में भाग लेने वाले सभी पांच बच्चों के लिए एक विशेष जॉय राइड की व्यवस्था की। 7 जनवरी, 2025 को बच्चे जबलपुर से इंदौर के लिए उड़ान भरकर इंदौर आए।
सम्मान समारोह में पुरस्कार भी दिए
चीफ जस्टिस ने 17 नवंबर, 2024 को एक सम्मान समारोह के दौरान 56 बच्चों को उनके उत्कृष्ट प्रयासों और समर्पण के लिए ₹5000 प्रत्येक (कुल ₹2,80,000) का पुरस्कार भी दिया। चीफ जस्टिस ने बच्चों को हर पल को संजोने और अपने सपनों को पूरी तरह से जीने के लिए प्रोत्साहित किया।
इंदौर में यहां घूमे
इस अनूठी पहल के तहत प्लेन से इंदौर आए दिव्यांग बच्चों ने इंदौर शहर की सैर की। इस दौरान उन्होंने शहर के विभिन्न प्रमुख स्थानों को देखा। जबलपुर के 5 दिव्यांग बच्चों के साथ साथ 2 अभिभावक, 2 जे.जे.सी. सदस्यों के साथ साथ 2-2 शिक्षकों को इंदौर की प्लेन से यात्रा करवाई गई। दिव्यांगजनों द्वारा आज सबसे पहले सुबह खजराना गणेश मंदिर में गणेश जी के दर्शन किए गए। चिडियाघर में वन्य प्राणियों को देखा। 56 दुकान पर पहुंचकर स्वादिष्ट व्यंजनों का लुफ्त लिया। उनके द्वारा इंदौर के ऐतिहासिक राजबाडा एवं लालबाग पैलेस का भ्रमण भी किया गया।
thesootr links
- मध्य प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- रोचक वेब स्टोरीज देखने के लिए करें क्लिक