/sootr/media/media_files/Bx0xpyMkIrjGQ7ImNIbm.png)
BHOPAL. खंडवा लोकसभा सीट से बीजेपी सांसद ज्ञानेश्वर पाटिल की मुश्किलें बढ़ सकती हैं। हलफनामे में झूठी जानकारी देने को लेकर लगी याचिका पर सुनवाई करते हुए जबलपुर हाईकोर्ट ने बीजेपी सांसद ज्ञानेश्वर पाटिल को नोटिस जारी किया है। साथ ही कोर्ट ने चार सप्ताह के अंदर जवाब मांगा है। याचिकाकर्ता ने खंडवा सांसद पाटिल का निर्वाचन निरस्त करने की मांग की है।
कांग्रेस प्रत्याशी रहे नरेंद्र पटेल ने लगाई याचिका
दरअसल, लोकसभा चुनाव में खंडवा से कांग्रेस प्रत्याशी रहे नरेंद्र पटेल ने हाईकोर्ट में याचिका लगाई है। नरेंद्र पटेल का कहना है कि ज्ञानेश्वर पाटिल ने नामांकन पत्र के साथ जमा किए गए शपथ पत्र में कई जरूरी जानकारियां छिपाई थी, खंडवा सांसद सहकारी बैंक के केस में डिफॉल्टर घोषित किए गए थे। नियमों के मुताबिक ये जानकारी शपथ-पत्र में बताना अनिवार्य है, लेकिन उन्होंने ऐसा नहीं किया। नरेंद्र पटेल की ओर से अधिवक्ता अभय पांडे ने पक्ष रखा।
कोर्ट में 4 हफ्ते में मांगा जवाब
याचिका पर सुनवाई करते हुए जस्टिस विवेक जैन की एकलपीठ ने खंडवा सांसद ज्ञानेश्वर पाटिल को नोटिस जारी किया है। बीजेपी सांसद को इस मामले में 4 हफ्ते में जवाब पेश करने के निर्देश भी दिए हैं। इस मामले की अगली सुनवाई चार सितंबर को होगी।
thesootr links
छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें