/sootr/media/media_files/2024/12/29/iztkhE5Fuew0zdKs7GQq.jpg)
Hindu Jagran Manch Photograph: (Hindu Jagran Manch)
INDORE. हिंदू जागरण मंच इंदौर ( जिला बद्रीनाथ शाखा ) द्वारा रविवार को विजयनगर थाने पर प्रदर्शन किया गया। पुलिस पर केस दर्ज करने, जुलूस निकालने को लेकर भेदभाव का आरोप लगाया गया। संगठन का आरोपा था कि बेवजह उनके कार्यकर्ता पर केस दर्ज हुआ। इसका खात्मा किया जाए। आखिर में पुलिस की समझाइश और ज्ञापन लेने के बाद प्रदर्शन खत्म हुआ।
यह की गई पुलिस से शिकायत
मंच के राजकुमार टेटवाल ने कहा कि पुलिस ने पीचर्स पब में हुई मारपीट मामले में हत्या के प्रयास के आरोपी की मौखिक शिकायत पर हिन्दू जागरण मंच के कार्यकर्त्ताओं मानसिहं पर बेवजह केस दर्ज कर लिया। एक 18 वर्षीय छात्र जिसका मामले से लेना-देना नहीं है उसे भी आरोपी बना लिया। वहीं उसका जुलूस भी पुलिस ने निकाल दिया, जबकि हत्या के आरोपी शोएब का कोई जुलूस नहीं निकाला गया।
यह हुआ था मामला
पीचर्स क्लब में दो दिन पहले विवाद हुआ। इसमें शोएब व उसके तीन साथियों के खिलाफ युवती की शिकायत पर बीएनएस की धारा 109, 296 व 3(5) के तहत केस दर्ज किया गया। युवती की शिकायत थी कि इन आरोपियों ने यह आऱोपी पब में जहां हम दोस्तों के साथ नाच रहे थे वहां बाउंसर के साथ विवाद किया और झगड़ा किया, जब रोका तो गंदी गालियां दी और शोएब नाम के व्यक्ति ने शराब की बोतल फेंक कर मारी। उधर बाद में पुलिस ने शोएब की शिकायत पर मानसिंह व अन्य के खिलाफ भी केस दर्ज कर लिया। जबकि खुद इस शोएब द्वारा लिखाई गई शिकायत में भी है कि उसने बोतल फेंक कर मारी जो एक युवती को लगी। बाद में पार्किंग में मानसिंह व अन्य ने मारपीट की।
thesootr links
- मध्य प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- रोचक वेब स्टोरीज देखने के लिए करें क्लिक