जहां एक तरफ होली के रंगों से खुशी का माहौल बना है, वहीं दूसरी ओर रमजान का पाक महीना भी मुस्लिम समुदाय के लिए विशेष महत्व रखता है। इस साल 14 मार्च को होली और रमजान का जुमा एक साथ पड़ रहा है। इस दिन को लेकर कई नेताओं और धार्मिक प्रमुखों ने अपने विचार व्यक्त किए हैं, जिसमें आपसी सौहार्द और समरसता का संदेश दिया गया है। वहीं इस बीच कुछ नेताओं के बयान चर्चा का विषय बने हुए हैं। उसी में से एक नाम मध्य प्रदेश सरकार के मंत्री विश्वास सारंग का भी है।
ये भी खबर पढ़ें... अपैक्स बैंक भर्ती पर उठ रहे सवालों पर मंत्री विश्वास सारंग ने दिया जवाब, OSD वाले सवाल पर कहा...
मंत्री विश्वास सारंग का बयान
मध्य प्रदेश के मंत्री विश्वास सारंग ने इस विशेष दिन पर प्रतिक्रिया दी है। उन्होंने कहा कि बहू संख्यक समाज को चिढ़ाने की कोशिश नहीं होना चाहिए। होली का त्योहार हमारी संस्कृति से जुड़ा हुआ वह पर्व है, जिसको हर धर्म और हर समाज के लोग मनाते हैं। किसी को रंग से अगर कोई दिक्कत है तो आप उस समय मत निकलिए। आपको कोई निमंत्रण नहीं दे रहा है कि आप होली होली खेलिए ही, मगर कोई अगर होली खेल रहा है उसके रंग में भंग भी मत डालिए।
ये भी खबर पढ़ें... विश्वास सारंग के काफिले की 5 गाड़ियां आपस में टकराईं, बड़ा हादसा टला!
रतलाम काजी का अपील
वहीं, इस विवाद के बीच रतलाम के काजी मौलवी सय्यद अहमद अली ने मुसलमानों से एक अपील की है कि अगर आप पर किसी हिंदू भाई द्वारा रंग डाला जाए तो उसे बिना बुरा माने मुस्कुराकर स्वीकार करें। उनका कहना था कि अगर जानबूझकर भी रंग डाला जाए, तो मुस्लिम समुदाय को पैगंबर मुहम्मद के जीवन से एक उदाहरण लेना चाहिए। उन्होंने एक घटना का जिक्र किया जिसमें पैगंबर मुहम्मद पर एक बूढ़ी महिला गंदा कचरा फेंका करती थी, लेकिन पैगंबर ने इसे नकारा नहीं और अपने साथियों को संयमित रहने की शिक्षा दी।
thesootr links
द सूत्र की खबरें आपको कैसी लगती हैं? Google my Business पर हमें कमेंट के साथ रिव्यू दें। कमेंट करने के लिए इसी लिंक पर क्लिक करें