उज्जैन में गुंडागर्दी चरम पर, पुलिस के बाद अब पत्रकार से मारपीट

उज्जैन में बदमाशों के हौंसले बुलंद है। यहां पर गुंडागर्दी चरम पर है। पहले पुलिस पर हमला किया गया था। अब एक पत्रकार पर हमला किया गया है। हालांकि इस मामले पर पुलिस ने शिकायत दर्जकर जांच शुरू कर दी है...

Advertisment
author-image
Sandeep Kumar
एडिट
New Update
STYLESHEET THESOOTR - 2024-11-03T211723.522

आमीन हुसैन @ रतलाम. उज्जैन में बदमाशों के हौंसले बुलंद है। यहां पर गुंडे-बदमाशों का आतंक दिन-ब-दिन बढ़ता जा रहा है। आए दिन यहां पर कभी पुलिस के साथ मारपीट की जाती है तो कभी पत्रकारों को निशाना बनाया जाता है। दअरसल रतलाम के पत्रकार नरेंद्र अग्रवाल और उनके भाई के साथ उज्जैन में गाड़ी टकराने की बात को लेकर कुछ लोगों ने मारपीट की। मारपीट में दोनों गंभीर रूप से घायल हुए हैं। दोनों भाई रतलाम से भाई दूज बनाने के लिए उज्जैन गए थे। एक भाई को आंख और चेहरे पर गंभीर चोट आई है। पुलिस ने दो युवकों के खिलाफ प्रकरण दर्ज कर उनकी तलाश शुरू की है।

WhatsApp Image 2024-11-03 at 14.12.05

बाईक सवारों ने पहले किया विवाद

जानकारी के अनुसार रतलाम के पत्रकार नरेंद्र पिता सोहनलाल अग्रवाल 51 वर्ष बड़े भाई गिरीश अग्रवाल के साथ भाईदूज मनाने के लिए कार से उज्जैन गए थे। महाकाल क्षेत्र में उनके बड़े जीजाजी की होटल है। जहां उन्होंने अपनी कार खड़ी की थी। नरेंद्र अपने भाई गिरीश के साथ कार से महाकाल लोक के समीप त्रिवेणी संग्रहालय के सामने इंटरप्रिटिशन पार्किंग के पास से होते हुए गंगा गार्डन की ओर जा रहे थे। इस दौरान बाईक से सवार होकर युवकों ने दो युवक गाड़ी टकराने की बात को लेकर उनसे विवाद करने लगे। नरेंद्र ने बताया दोनों युवक बेहद नशे में थे।

दो युवकों ने किया हमला 

कहासुनी के बाद दोनों युवक वहां से चले गए लेकिन कुछ मिनट बाद ही वह वापस उनकी कार का पीछा करते हुए आए । अचानक गिरीश अग्रवाल के साथ मारपीट शुरू कर दी। बीच-बचाव करने के लिए जब नरेंद्र कार से उतरे तो दोनों बदमाश उन पर भी टूट पड़े। दोनों युवकों ने नरेंद्र के साथ इस कदर मारपीट की कि उन्हें आंख और चेहरे पर गंभीर चोट आई और वह लहूलुहान हो गए। दोनों बदमाशों ने उनकी कार का दरवाजा भी तोड़ दिया। घटना के बाद नरेंद्र घायल अवस्था में महाकाल थाने पहुंचे। यहां से उन्हें मेडिकल कराने के लिए अस्पताल ले जाया गया। इस मामले में पुलिस ने जयसिंहपुरा में रहने वाले अमन और विशाल नामक युवकों के खिलाफ प्रकरण दर्ज कर उनकी तलाश शुरू की है। नरेंद्र रतलाम में मीडियाकर्मी है।

पुलिसकर्मी से भी हो चुकी मारपीट

इसके पहले पुलिस थाना ताल की पुलिस चौकी खारवा कला में पदस्थ प्रधान आरक्षक कमल सिंह बघेल के साथ मारपीट की घटना घटित हुई थी। बघेल फोर व्हीलर वाहन से खारवा कला से नागदा जक्शन जा रहे थे। रात को कोल्लू खेड़ी नागदा जक्शन मार्ग पर सामने से एक कार वाहन आया जिससे टक्कर हो गई। जिस वाहन के अंदर फैमिली परिवार बैठा हुआ था, आमने सामने एक्सीडेंट हो गया। जिस घटना को लेकर प्रधान आरक्षक बघेल से उनके मोबाइल नंबर पर दूरभाष पर चर्चा की गई। जिसके बाद भी उसके साथ करीबन 15 से 20 लोगों ने गंभीर रूप से मारपीट की है। जिसमें अभी उसका इलाज चल रहा है। 

Thesootr links

द सूत्र की खबरें आपको कैसी लगती हैं? Google my Business पर हमें कमेंट के साथ रिव्यू दें। कमेंट करने के लिए इसी लिंक पर क्लिक करें

रतलाम रतलाम न्यूज मध्य प्रदेश एमपी हिंदी न्यूज पत्रकार पर हमला