हुरुन इंडिया ने 2024 हुरुन इंडिया अंडर 35 (2024 Hurun India Under35s) लिस्ट जारी की है, जिसमें देश के 150 सबसे सफल उद्यमियों को शामिल किया गया है। हुरुन इंडिया की इस लिस्ट में मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल के भी दो युवाओं ने जगह बनाई है। वहीं इस लिस्ट में कई नामचीन नाम जैसे कि ईशा अंबानी, आकाश अंबानी और गजल अलग का नाम भी शामिल है।
बता दें, यंग एंटरप्रेन्योर्स की इस सूची में भोपाल के दो युवा उद्यमी भी शामिल हैं। भोपाल के रहने वाले मिहिर गुप्ता 22वें नंबर पर है, जबकि राहुल शर्मा 67वें नंबर पर जगह मिली हैं।
भोपाल से ये दो युवा उद्यमी शामिल...
मिहिर गुप्ता 22वें नंबर पर हैं। वह 32 वर्ष के हैं और भारत के सबसे तेज गति से बढ़ने वाले टिचमिंट के को-फाउंडर हैं। उन्होंने कैंपियन स्कूल से पढ़ाई की और आईआईटी मुंबई से मैकेनिकल इंजीनियरिंग की डिग्री हासिल की।
राहुल शर्मा 67वें नंबर पर हैं। वह 33 वर्ष के हैं और वह इलेक्ट्रॉनिक मैन्युफैक्चरिंग कंपनी जेटवर्क के को-फाउंडर हैं। आज यह कंपनी लगभग 15,000 करोड़ रुपये की मूल्यवान है।
ईशा और आकाश का नंबर
इस सूची में शेयरचैट के अंकुश सचदेवा को सबसे युवा उद्यमी के रूप में पहचान मिली है। वहीं रिलायंस इंडस्ट्रीज के चेयरमैन मुकेश अंबानी के बेटे आकाश और बेटी और ईशा अंबानी भी इस लिस्ट में हैं। दोनों की उम्र 32 वर्ष है। ईशा अंबानी रिटेल कारोबार संभाल रही हैं, जबकि आकाश अंबानी रिलायंस जियो इंफोकॉम के टेलीकॉम कारोबार की देखरेख कर रहे हैं।
फाइनेंस सेक्टर के लोग सबसे अधिक
हुरुन इंडिया अंडर 35 सूची में कुल सात महिलाएं शामिल हैं, जिनमें से चार पारिवारिक विरासत को संभाल रही हैं। इस सूची में 150 उद्यमियों में से 13 उद्यमी आईआईटी मद्रास, 11 आईआईटी बॉम्बे और 10-10 उद्यमी आईआईटी दिल्ली और आईआईटी खड़गपुर से हैं। खास बात यह है कि इस सूची में 123 फर्स्ट-जेनरेशन उद्यमी हैं, जो कुल शामिल लोगों का 82 प्रतिशत बनाते हैं।
thesootr links
- मध्य प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- रोचक वेब स्टोरीज देखने के लिए करें क्लिक