इंदौर के डेली कॉलेज में विदेशी मेहमानों के साथ थिरके कई IAS अधिकारी

मध्य प्रदेश के इंदौर में 41वीं यूरेशियन ग्रुप ईएजी प्लेनरी बैठक का मंगलवार (26 नवंबर) को दूसरा दिन है। इस दिन संयुक्त वर्किंग कमेटी की बैठक होगी।

Advertisment
author-image
Sanjay gupta
New Update
thesootr
Listen to this article
0.75x 1x 1.5x
00:00 / 00:00

मध्य प्रदेश के इंदौर में 41वीं यूरेशियन ग्रुप ईएजी प्लेनरी बैठक का मंगलवार (26 नवंबर) को दूसरा दिन है। इस दिन संयुक्त वर्किंग कमेटी की बैठक होगी। गंभीर मुद्दे टेरर फंडिंग, मनी लॉन्ड्रिंग पर हो रही इस बैठक में 25 नवंबर की रात डेली कॉलेज में मेहमानों ने जमकर आनंद उठाया। कॉलेज ने मेजबानी करते हुए सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया और डिनर रखा।

यह सभी आईएएस जमकर थिरके

thesootr

डेली कॉलेज में हुए इस आयोजन में केंद्र में पदस्थ मप्र कैडर के आईएएस, अतिरिक्त सचिव विवेक अग्रवाल हो या संभागायुक्त दीपक सिंह, कलेक्टर आशीष सिंह, निगमायुक्त शिवम वर्मा, अपर कलेक्टर गौरव बैनल सभी परिवार के साथ शामिल हुए। वहीं संगीत कार्यक्रम के दौरान यह सभी जमकर थिरके। काफी देर तक डांस का आयोजन हुआ। विदेशी मेहमानों ने संगीत का जमकर लुत्फ उठाया।

कंचा भी खेला, फायर पर भी चले

thesootr

डेली कॉलेज ने आवभगत में कोई कमी नहीं रखी। इस दौरान पहले कॉलेज का टूर कराया गया और वहां की हिस्ट्री, आर्किटेक्चर की जानकारी दी गई। फिर लेक के पास आयोजन हुआ। इस दौरान कंचा खेल रखा गया तो फायर पर चलने का भी आयोजन था। अग्रवाल, सिंह सभी ने फायर पर चलकर भी देखा। स्कूली बच्चों ने सांस्कृतिक कार्यक्रम पेश किए।

यह क्या मेरा हाथ देखेंगे- अग्रवाल

कॉलेज में पंडित भी बैठे थे, जो लोगों को हाथ देख रहे थे। कुछ लोगों ने हाथ भी दिखवाया, बात विवेक अग्रवाल की आई तो वह बोले यह क्या मेरा हाथ देखेंगे। इस पर जमकर हंसी-ठहाके लगे। पूरे आयोजन के दौरान देर रात तक सभी ने संगीत, अलग तरह के आयुर्वेदिक, मिलेट भोजन का लुत्फ लिया। 

इन्होंने की आगवानी

thesootr

सभी मेहमानों की आगवानी प्रिंसिपल गुणमीत बिंद्रा, बोर्ड मेंबर धीरज लुल्ला, संजय पाहवा, सुमित चंडोक, रश्मि आहूजा व अन्य द्वारा की गई। करीब 180 विदेशी मेहमान व अधिकारियों के साथ कुल 250 लोग इस आयोजन में मौजूद रहे।

thesootr links

द सूत्र की खबरें आपको कैसी लगती हैं? Google my Business पर हमें कमेंट के साथ रिव्यू दें। कमेंट करने के लिए इसी लिंक पर क्लिक करें

MP News IAS अधिकारी आशीष सिंह मध्य प्रदेश डेली कॉलेज इंदौर इंदौर के डेली कॉलेज आईएएस दीपक सिंह आईएएस शिवम वर्मा Daly College Indore