/sootr/media/media_files/2025/10/10/ias-kumar-purushottam-father-passed-away-2025-10-10-07-20-47.jpg)
BHOPAL. मध्यप्रदेश कृषि विपणन (मंडी) बोर्ड के प्रबंध संचालक आईएएस कुमार पुरुषोत्तम के पिता सत्यदेव सिंह का आज (10 अक्टूबर) सुबह लगभग 4 बजे निधन हो गया। उनका निधन भोपाल में हुआ। वे औरंगाबाद, बिहार के वेटनरी विभाग में डिप्टी डायरेक्टर के पद से रिटायर हुए थे।
वाराणसी में होगा अंतिम संस्कार
IAS Kumar Purushottam के पिता के निधन से उनके परिवार में शोक का माहौल है। उनके परिवार और मित्रों ने दुख की इस घड़ी में गहरी संवेदनाएं व्यक्त की हैं। साथ ही, thesootr परिवार ने भी शोक-संवेदनाएं व्यक्त की हैं।
बता दें कि सिंह का अंतिम संस्कार वाराणसी (Varanasi) में किया जाएगा। यहां उनका परिवार और करीबी दोस्त उन्हें अंतिम विदाई देंगे।
सरल व्यक्तित्व के धनी थे सत्यदेव सिंह
सत्यदेव सिंह एक ऐसे व्यक्ति थे, जिनका जीवन सरलता, मिलनसार और मानवता के उच्चतम मानकों से भरा हुआ था। वे समाज में अपनी विनम्रता और सज्जनता के लिए प्रसिद्ध थे। उनका व्यक्तित्व हमेशा दूसरों पर गहरी छाप छोड़ता था।