दरगाह परिसर में चला बुलडोजर, एमपी की इस जमीन पर मुस्लिम समुदाय का दावा खारिज, ये है पूरा मामला

खंडवा में प्रशासन ने भारी पुलिस बल के साथ अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई शुरू की। यहां जेसीबी मशीनों से दरगाह के आसपास का अतिक्रमण हटाया जा रहा है। क्या है पूरा मामला... चलिए बताते हैं

author-image
Sourabh Bhatnagar
New Update
illegal-construction-demolished-dargah-khandwa-police-action
Listen to this article
0.75x1x1.5x
00:00/ 00:00

खंडवा के सिहाड़ा गांव में मंगलवार सुबह प्रशासन ने भारी पुलिस बल के साथ अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई शुरू कर दी। यहां जेसीबी मशीनों से दरगाह परिसर का अतिक्रमण हटाया जा रहा है।

यह कदम वक्फ बोर्ड द्वारा जमीन को आबादी क्षेत्र मानने और ग्राम पंचायत के पक्ष में फैसला देने के बाद उठाया गया। इस दौरान एसडीएम और बाकी बड़े अधिकारी मौके पर मौजूद थे। सुरक्षा के लिहाज से पूरे गांव को छावनी जैसा बना दिया गया है। पूरा मामला सरकारी जमीन पर कब्जे से जुड़ा है।

वक्फ बोर्ड के फैसले के बाद चला बुलडोजर

अतिक्रमण का नोटिस मिलने पर मुस्लिम समाज ने इस जमीन पर अपना दावा करते हुए वक्फ बोर्ड में शिकायत दर्ज कराई थी। 5 दिसंबर को वक्फ बोर्ड की कमेटी ने मामले की सुनवाई की। दस्तावेजों की जांच की। इसके बाद बोर्ड ने फैसला सुनाते हुए इस जमीन को आबादी क्षेत्र के रूप में मान्यता दी। इस फैसले के बाद ग्राम पंचायत ने यह केस जीत लिया।

खबर अपडेट हो रही है...

Khandwa News दरगाह पर अवैध निर्माण Mp latest news दरगाह दरगाह परिसर
Advertisment