/sootr/media/media_files/2025/01/05/RWo3zImaz46HNIB0dtcy.jpg)
नीलेश कुमार @ सागर
सागर जिले के बंडा से पूर्व विधायक और भाजपा जिला अध्यक्ष की रेस में शामिल हरवंश सिंह राठौर के घर पर रविवार सुबह 8:00 बजे भोपाल से करीब 10 गाड़ियों से आयकर विभाग की टीम पहुंची। अफसर ने सदर क्षेत्र में स्थित राठौर के बंगले पर दबिश दी है। राठौर के बंगाले पर छापे की खबर मिलते ही आसपास के लोग मौके पर पहुंच गए। खबरों के मुताबिक, टीम गेट बंद कर बंगले में सर्वे की कार्रवाई कर रही है।
बता दें कि देश के कई हिस्सों में राठौर परिवार की संपत्तियां हैं। जानकारी के मुताबिक आयकर विभाग को बीड़ी कारोबार और घोषित संपत्तियों से जुड़े लेनदेन में अनियमिताओं की शिकायत मिली थी जिसके बाद आयकर विभाग ने पूरे मामले की जांच पड़ताल कर रही है।
/sootr/media/media_files/2025/01/05/Hh3uRedQlHVUqOFyBz5I.jpeg)
शिवराज सरकार में मंत्री रह चुके हैं पूर्व विधायक के पिता
हरवंश सिंह राठौर, जो 2013 में सागर जिले की बंडा विधानसभा से विधायक रहे थे, और उनके पिता हरनाम सिंह राठौर, जो शिवराज सरकार में मंत्री रह चुके हैं, इस समय भाजपा जिला अध्यक्ष पद के लिए दावेदारी कर रहे हैं। राठौर परिवार के दोनों बेटे, हरवंश और कुलदीप, राजनीति में सक्रिय हैं, और उनकी दावेदारी पर आयकर विभाग की छापेमारी असर डाल सकती है।
/sootr/media/media_files/2025/01/05/YGMjD95RQ8AgSLad8HfE.jpeg)
इस छापेमारी में राठौर परिवार की अघोषित संपत्ति और नकदी का खुलासा होने की संभावना है। सागर जिले में राठौर परिवार के कई व्यापार और प्रॉपर्टी से जुड़े बड़े काम हैं, जिससे आयकर विभाग के अफसर संपत्ति संबंधित दस्तावेजों की जांच कर रहे हैं। इस छापे का असर उनके राजनीतिक भविष्य पर पड़ सकता है, विशेषकर अगर कोई आपत्ति जनक जानकारी सामने आती है
FAQ
thesootr links
- मध्य प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- रोचक वेब स्टोरीज देखने के लिए करें क्लिक
/sootr/media/agency_attachments/dJb27ZM6lvzNPboAXq48.png)
Follow Us