चेन्नई आयकर विभाग की विशेष टीम ने सोमवार सुबह इंदौर में पटाखा कारोबारी लक्ष्मी ग्रुप के ठिकानों पर बड़ी कार्रवाई की। टीम सुबह करीब 9 बजे सिमरोल स्थित गोदाम पहुंची और स्थानीय आयकर अधिकारियों के साथ मिलकर तलाशी अभियान शुरू किया। देर रात तक चली इस कार्रवाई में करीब 15 अधिकारी शामिल थे।
शिवाकाशी और लक्ष्मी ग्रुप पर छापा
सूत्रों के मुताबिक, यह छापा शिवकाशी और दक्षिण भारत के बड़े पटाखा समूहों पर शुरू हुई देशव्यापी कार्रवाई का हिस्सा है। पहले चरण में वहां से लेन-देन और कारोबारी संबंधों से जुड़े दस्तावेज मिले। इनके आधार पर आयकर विभाग ने इंदौर सहित देशभर के अन्य प्रमुख पटाखा कारोबारियों के यहां दबिश दी।
यह खबर भी पढ़ें...नगर पालिकाओं में भी संपत्ति कर जमा करने की ऑनलाइन सुविधा, 3 नए निगम भी योजना से जुड़ेंगे
हवाला और बिलिंग में भी गड़बड़ी
जांच के दौरान टीम हवाला के जरिए किए गए भुगतान, अंडर बिलिंग, नकद लेन-देन और अघोषित आय से जुड़े सबूत खंगाल रही है। बताया जा रहा है कि कार्रवाई का मकसद कारोबारियों के टैक्स चोरी और संदिग्ध वित्तीय लेन-देन की पूरी चेन को उजागर करना है।
तलाशी में मिले कई दस्तावेज
इस छापेमारी ने इंदौर के पटाखा कारोबार जगत में हलचल मचा दी है, वहीं अधिकारियों का कहना है कि तलाशी में मिले दस्तावेजों के आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी। गौरतलब है कि सिमरोल और चोरल के आसपास पटाखा कारोबारियों के कारखाने हैं। वहां पर बड़ी मात्रा में पटाखे होने की जानकारी भी मिली है।
द सूत्र की खबरें आपको कैसी लगती हैं? Google my Business पर हमें कमेंट के साथ रिव्यू दें। कमेंट करने के लिए इसी लिंक पर क्लिक करें