MP Congress के 100 नेताओं को Income Tax का समन | क्या करेगी Congress
ये समन पिछले लोकसभा चुनाव में खर्च हुए रुपयों को लेकर है....इस समन में आयकर विभाग ने ये सवाल किया है नेता ये बताएं कि आखिर उन्हें रकम कहां कहां से मिली और उस रकम को कहां कहां खर्च किया गया।
लोकसभा चुनाव से पहले मप्र में इनकम टैक्स डिपार्टमेंट की एंट्री हो चुकी है....सूत्रों की माने तो मध्यप्रदेश कांग्रेस के लगभग 70 नेताओं को इनकम टैक्स डिपार्टमेंट ने समन जारी किया है...कुछ लोगों का तो यहां तक कहना है कि जिन कांग्रेसियों को समन मिला है उनकी संख्या 100 तक जा सकती है.... ये समन पिछले लोकसभा चुनाव में खर्च हुए रुपयों को लेकर है....इस समन में आयकर विभाग ने ये सवाल किया है नेता ये बताएं कि आखिर उन्हें रकम कहां कहां से मिली और उस रकम को कहां कहां खर्च किया गया....कांग्रेस सूत्रों की माने तो आयकर विभाग जिन रूपयों को लेकर सवाल कर रहा है उसका जिक्र सिर्फ कागजों पर हैं न कि किसी ऑफिशियल डॉक्यूमेंट में.... सूत्रों की माने तो जिन कांग्रेस नेताओं को आयकर विभाग का समन मिला है उनमें गोविंद गोयल, मधु भगत और देवासीश जरारीया जैसे कांग्रेसी शामिल हैं।