/sootr/media/media_files/2025/08/15/independence-day-2025-cm-mohan-yadav-2025-08-15-09-45-55.jpg)
Independence Day 2025 : देश आज 15 अगस्त 2024 को अपना 79वां स्वतंत्रता दिवस (79th Independence Day) मना रहा है। सीएम मोहन यादव (CM Mohan Yadav) ने भोपाल के लाल परेड ग्राउंड (Lal Pared Ground) पर तिरंगा फहराया। इसके साथ ही, डिप्टी सीएम जगदीश देवड़ा जबलपुर में और उप मुख्यमंत्री राजेंद्र शुक्ल शहडोल में मुख्य अतिथि के रूप में शिरकत किया। प्रदेश में 31 जिलों में मंत्रियों और 24 जिलों में कलेक्टरों ने ध्वजारोहण कर परेड की सलामी ली। यह दिन हमारे राज्य के हर कोने में गर्व और उत्साह का प्रतीक बनकर उभरा है।
लाल परेड मैदान में आयोजित राज्य स्तरीय समारोह के दौरान मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने एक शानदार रथ पर सवार होकर परेड की सलामी ली। इस दौरान उनके साथ डीजीपी कैलाश मकवाना भी उपस्थित रहे। परेड के बाद उत्साहवर्धन के लिए हर्ष फायर किए गया। इस खास मौके पर 65 पुलिस अधिकारियों को उनके उत्कृष्ट कार्यों के लिए पदक से सम्मानित किया जाएगा, जो उनकी मेहनत और समर्पण का प्रतीक है।
स्वतंत्रता दिवस पर सीएम का प्रदेश को संबोधन
लाल परेड मैदान में आयोजित राज्य स्तरीय समारोह के दौरान मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव प्रदेशवासियों को संबोधित किया। जानिए उनके भाषण में क्या विशेष बातें है...
लाडली बहनों के लिए मुख्यमंत्री ने एक और बड़ा ऐलान किया है। अब भाईदूज के मौके पर लाडली बहनों को 1500 रुपए की राशि दी जाएगी। इस समय राज्य के पास 24 हजार 600 से ज्यादा मेगावाट बिजली उत्पादन क्षमता है, और इसे और बढ़ाने की योजना है। पीएम आवास योजना के तहत 8 लाख से अधिक शहरी परिवारों को पक्का मकान मिल चुका है। इसके अलावा, राज्यभर में एक हजार से ज्यादा अमृत सरोवर बनाए जा रहे हैं। मध्यप्रदेश में शहरी विकास को और तेज़ी से बढ़ावा देते हुए दो नए मेट्रोपॉलिटन क्षेत्र स्थापित किए जा रहे हैं, जिनमें इंदौर, धार, उज्जैन, भोपाल, सीहोर और रायसेन जैसे जिले शामिल होंगे।
सीएम मोहन यादव के संबोधन के जरूरी अहम बाते...
|
जो जैसा, उसे वैसा ही जवाब दिया- सीएम
लाल परेड ग्राउंड में कार्यक्रम को संबोधित करते हुए मुख्यमंत्री मोहन यादव ने पाकिस्तान में आतंकी ठिकानों पर की गई ऑपरेशन सिंदूर की चर्चा की। उन्होंने जोर देते हुए कहा, जो जैसा, उसे वैसा ही जवाब दिया। यह बयान एक स्पष्ट संदेश था कि जो दूसरों को नुकसान पहुंचाने की कोशिश करता है, उसे उसी का परिणाम भुगतना पड़ता है।
किसान भाइयों को 24 घंटे बिजली उपलब्ध कराएंगे
सीएम मोहन यादव ने कहा, वर्तमान में किसानों को 5 रुपए में बिजली का स्थायी कनेक्शन उपलब्ध कराया जा रहा है। हमने 3 वर्षों में 32 लाख सोलर पंप उपलब्ध करा कर किसानों को बिजली बिल से मुक्ति दिलाने का लक्ष्य रखा है। साथ ही, किसान भाइयों को 10 लाख कनेक्शन देकर 24 घंटे बिजली उपलब्ध कराई जाएगी।
किसानों के खातों में भेजी फसल बीमा राशि
सीएम मोहन यादव ने कहा, मध्यप्रदेश में देश का सबसे बड़ा प्रमाणित जैविक खेती क्षेत्र है। प्रधानमंत्री जी की प्रेरणा से हम प्राकृतिक खेती को बढ़ावा देने के लिए लगातार प्रयास कर रहे हैं। इसके साथ ही, राज्य के 14 लाख से अधिक किसानों के खातों में 1383 करोड़ रुपए की फसल बीमा राशि भेजी गई है, ताकि उनकी मेहनत को सुरक्षा मिले और वे आत्मनिर्भर बन सकें।
11 औद्योगिक इकाइयों का किया गया लोकार्पण
सीएम ने कहा, मध्यप्रदेश में कृषि उद्योग समागम 2025 एक नई दिशा की ओर बढ़ने की पहल है। इस समागम का मुख्य उद्देश्य किसानों की आय में वृद्धि करना, कृषि को उद्यमिता से जोड़ना और आधुनिक तकनीकों को प्रोत्साहित करना है। मंदसौर में 3812 करोड़ रुपए के निवेश से 11 औद्योगिक इकाइयों का शिलान्यास और लोकार्पण किया गया। इससे 6850 लोगों को रोजगार मिलने का रास्ता खोला गया। इसके अलावा, तीन दिवसीय समागम का आयोजन नरसिंहपुर में भी किया गया, जो कृषि और उद्योग के मेल को नई ऊँचाइयों तक पहुंचाने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम है।
महिलाओं की आर्थिक सशक्तिकरण को नई दिशा
/sootr/media/post_attachments/cefcce78-145.jpg)
दो नए मेट्रोपॉलिटन क्षेत्र किए जा रहे स्थापित
/sootr/media/post_attachments/9549b0e3-e4a.jpg)
आठ नगरों को स्वच्छता के क्षेत्र में मिली राष्ट्रीय सम्मान
/sootr/media/post_attachments/b938e7cb-a7f.jpg)
पुलिसकर्मियों को उत्कृष्ट प्रदर्शन के लिए आउट ऑफ टर्न प्रमोशन
/sootr/media/post_attachments/4df132e8-8f8.jpg)
वन्यजीव संरक्षण में प्रदेश की अहम भूमिका
प्रदेश का सतपुड़ा टाइगर रिजर्व देश के 53 टाइगर रिजर्व में प्रभावी प्रबंधन के मामले में दूसरे स्थान पर है, जबकि कान्हा टाइगर रिजर्व को देश का सर्वश्रेष्ठ टाइगर रिजर्व का दर्जा मिला है। साथ ही, चीता प्रोजेक्ट के तहत कूनो में 26 चीते आबाद हैं, और गांधी सागर अभयारण्य में चीतों के लिए एक नया घर तैयार किया जा रहा है, जो वन्यजीव संरक्षण में प्रदेश की अहम भूमिका को और भी मजबूत करेगा।
/sootr/media/post_attachments/cc4cd0b9-423.jpg)
thesootr links
- मध्यप्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- छत्तीसगढ़की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- राजस्थान की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- रोचक वेब स्टोरीज देखने के लिए करें क्लिक
- जॉब्स औरएजुकेशन की खबरें पढ़ने के लिए क्लिक करें
- निशुल्क वैवाहिक विज्ञापन और क्लासिफाइड देखने के लिए क्लिक करें
अगर आपको ये खबर अच्छी लगी हो तो 👉 दूसरे ग्रुप्स, 🤝दोस्तों, परिवारजनों के साथ शेयर करें📢🔃🤝💬👩👦👨👩👧👧👩
भोपाल न्यूज | MP News