इंदौर के होलकर स्टेडियम में 18 जनवरी को होगा भारत-न्यूजीलेंड वनडे इंटरनेशनल मैच
इंदौर के होलकर स्टेडियम को फिर से इंटरनेशनल क्रिकेट मैच की मेजबानी मिली है। 18 जनवरी 2026 को भारत और न्यूजीलैंड के बीच वनडे मैच होगा। इससे पहले, 2023 में भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच वनडे मैच हुआ था।
INDORE. इंदौर होलकर स्टेडियम को एक बार फिर इंटरनेशनल क्रिकेट मैच की मेजबानी मिल गई है। बीसीसीआई ने कीवी टीम न्यूजीलैंड के जनवरी 2026 में होने वाली भारत दौरे के मैचों के स्थान और तारीख घोषित कर दिए हैं।
मध्य प्रदेश के इंदौर को दो साल बाद इंटरनेशनल क्रिकेट मैच की मेजबानी मिल रही है, इसके पहले 14 जनवरी 2024 में भारत और अफगानिस्तान के बीच टी 20 मैच हुआ था। वहीं होलकर स्टेडियम में वनडे मैच 24 सितंबर 2023 में भारत और आस्ट्रेलिया के बीच हुआ था।
इंदौर में इस तारीख को होगा वनडे मैच
न्यूजीलैंड भारत में तीन वनडे और पांच टी 20 मैच खेलेगा। इंदौर को वनडे मैच की मेजबानी मिली है जो सीरीज की तीसरा मैच होगा और यह 18 जनवरी को होलकर स्टेडियम में आयोजित होगा।
5 पॉइंट्स मे समझें यह खबर...
👉 इंदौर को इंटरनेशनल क्रिकेट मैच की मेजबानीः इंदौर के होलकर स्टेडियम को एक बार फिर से इंटरनेशनल क्रिकेट मैच की मेजबानी मिली है। बीसीसीआई ने न्यूजीलैंड के भारत दौरे के लिए 2026 में होने वाले मैचों का स्थान और तारीख तय कर दिया है।
👉 इंदौर को 18 जनवरी को वनडे मैच की मेजबानीः इंदौर को न्यूजीलैंड के खिलाफ एक वनडे मैच की मेजबानी मिली है, जो सीरीज का तीसरा मैच होगा। यह मैच 18 जनवरी 2026 को होलकर स्टेडियम में खेला जाएगा।
👉 न्यूजीलैंड के भारत दौरे का शेड्यूलः न्यूजीलैंड टीम भारत में तीन वनडे और पांच टी 20 मैच खेलेगी। पहला वनडे 11 जनवरी को बड़ौदा, दूसरा 14 जनवरी को राजकोट और तीसरा 18 जनवरी को इंदौर में खेला जाएगा।
👉 टी 20 मैचों का आयोजन अन्य स्थानों परः न्यूजीलैंड के पांच टी 20 मैच नागपुर, रायपुर, गुवाहटी, वाइजेग और त्रिवेंद्रम में 21 से 31 जनवरी तक खेले जाएंगे।
👉 रोहित और विराट का संभवतः आखिरी मौकाः रोहित शर्मा और विराट कोहली जैसे दिग्गज खिलाड़ी वनडे वर्ल्ड कप तक खेल सकते हैं, इसलिए इंदौर में खेले जाने वाला यह वनडे मैच उनके लिए शायद आखिरी अंतरराष्ट्रीय मैच हो सकता है।
यह है न्यूजीलैंड दौरे के मैच
पहला वनडे मैच - 11 जनवरी बड़ौदा
दूसरे वनडे मैच - 14 जनवरी राजकोट
तीसरा वनडे मैच - 18 जनवरी इंदौर
टी-20 मैच के स्थान- वहीं टी 20 मैच नागपुर, रायपुर, गुवाहटी, वाइजेग और त्रिवेंद्रम में 21 से 31 जनवरी के बीच आयोजित होंगे। पांच टी20 मैच क्रमशः 21, 23, 25, 28 और 31 जनवरी को खेले जाएंगे।
इसके पहले ग्वालियर को मिली थी टी 20 की मेजबानी
हाल ही में एमपीसीए को 6 अक्तूबर 2024 में भारत और बांग्लादेश टी 20 सीरिज का मैच मिला था। वहीं इंदौर को होलकर स्टेडियम की बात करें तो इंदौर में 14 जनवरी 2024 को भारत और अफगानिस्तान के बीच टी 20 मैच की मेजबानी मिली थी। वहीं इंदौर में इसके पहले वनडे मैच भारत और आस्ट्रेलिया के बीच 24 सितंबर 2023 को मिला था।
रोहित और विराट खेलते दिखेंगे
रोहित शर्मा और विराट कोहली जैसे दिग्गज टी 20 और टेस्ट मैच से रिटायरमेंट ले चुके हैं और वह केवल वनडे मैच खेल रहे हैं, माना जा रहा है कि दोनों वनडे वर्ल्ड कप तक खेलेंगे। ऐसे में इंदौर के पास भी यह संभवतः आखिरी मौका होगा जब वह दोनों खिलाडियों को इंटरनेशनल मैच में खेलते हुए देख सकेंगे।