/sootr/media/media_files/2025/08/24/indian-army-soldier-falls-train-narmadapuram-2025-08-24-08-05-54.jpg)
मध्य प्रदेश के नर्मदापुरम से एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है। यहां एक जवान चलती ट्रेन से गिर गया। इसमें सबसे हैरान करने वाली बात यह है कि इसके बाद उनके ऊपर से तीन ट्रेनें गुजर गईं, लेकिन फिर भी वह जीवित बच गए। इस घटना के लिए यह कहना गलत नहीं होगा कि जाको राखे साइयां मार सके न कोय। तो आइए जानते हैं कि इस हादसे में कैसे बची जवान की जान...
जानें क्या है पूरा मामला...
यह घटना शुक्रवार-शनिवार (22-23 अगस्त) की रात 2 बजे के करीब हुई। जब भूपेंद्र नासिक से जबलपुर जा रहे थे। इटारसी और सोहागपुर के बीच गुरमखेड़ी में यह हादसा हुआ। अचानक वह ट्रेन से गिर पड़े और पटरियों के बीच बेहोश पाए गए। रात के समय गश्त कर रहे रेलवे कर्मचारी और गैंगमेन ने उन्हें देखा और तुरंत अधिकारियों को सूचना दी। बता दें कि सेना के जवान भूपेंद्र की उम्र 41 है और वह देहरादून के निवासी हैं।
जवान का किया गया रेस्क्यू
चलती ट्रेन से गिरा जवान के हादसे के बाद, रेलवे विभाग और स्थानीय प्रशासन तुरंत सक्रिय हुआ। नर्मदापुरम रेलवे स्टेशन पर 108 एम्बुलेंस को मौके पर भेजा गया। एम्बुलेंस की टीम के सदस्य भंवर सिंह मंडरे और पायलट ललित यादव मौके पर पहुंचे। इन दोनों ने घायल जवान को उठाया और अगली ट्रेन रुकवा कर उन्हें सोहागपुर रेलवे स्टेशन तक पहुँचाया।
चलती ट्रेन से पटरी पर गिरे सेना के जवान की खबर पर एक नजर
|
ये खबर भी पढ़िए...MP News: MP Weather Update: मध्यप्रदेश में तीन सिस्टम एक्टिव, 10 जिलों में भारी बारिश का अलर्ट, जानें आज का मौसम
प्राथमिक इलाज के बाद भोपाल किया गया रेफर
सोहागपुर रेलवे स्टेशन पर प्राथमिक इलाज के बाद, भूपेंद्र को भोपाल मिलिट्री हॉस्पिटल रेफर कर दिया गया। नर्मदापुरम जिला चिकित्सालय में उन्हें पहले चिकित्सा सहायता दी गई थी। भोपाल के मिलिट्री हॉस्पिटल में भर्ती होने के बाद, डॉक्टरों ने उनकी हालत को स्थिर बताया और कहा कि वह खतरे से बाहर हैं।
सर्वोपरि कल्याण समिति के सदस्य पहुंचे अस्पताल
घायल जवान के इलाज की खबर मिलते ही सर्वोपरि कल्याण समिति के सदस्य नीलम पटेल, किशोर धड़ौरे, और सुनील बर्दिया तुरंत अस्पताल पहुंचे। उनका उद्देश्य था कि जवान की सही देखभाल सुनिश्चित की जाए और कोई कमी न हो। उनकी मदद से जवान का इलाज तेजी से शुरू हुआ।
नर्मदापुरम न्यूज
thesootr links
- मध्यप्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- छत्तीसगढ़की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- राजस्थान की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- रोचक वेब स्टोरीज देखने के लिए करें क्लिक
- जॉब्स औरएजुकेशन की खबरें पढ़ने के लिए क्लिक करें
- निशुल्क वैवाहिक विज्ञापन और क्लासिफाइड देखने के लिए क्लिक करें
अगर आपको ये खबर अच्छी लगी हो तो 👉 दूसरे ग्रुप्स, 🤝दोस्तों, परिवारजनों के साथ शेयर करें📢🔃🤝💬👩👦👨👩👧👧👩