INDORE : बीजेपी के सदस्यता अभियान को उन्हीं की पार्टी की सहयोगी माने जाने वाली छात्र ईकाई अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद ( एबीवीपी ) ने जोरदार झटका दे दिया है। कॉलेज में बीजेपी के सदस्यता अभियान का एबीवीपी ने विरोध कर दिया है। इसे लेकर होलकर कॉलेज में जमकर हंगामा हुआ और परिषद ने सदस्यता रूकवा दी। मंत्री तुलसी सिलावट के भाई और होलकर साइंस कॉलेज के प्राचार्य सुरेश सिलावट के खिलाफ भी नारे लगाए गए क्योंकि उन्होंने सदस्यता अभियान नहीं रोका।
जबरदस्ती सदस्यता दिलवाने का आरोप
एबीवीपी के सार्थक जैन ने बताया कि बीजेपी के सदस्यता अभियान का होलकर साइंस कॉलेज में हमारे द्वारा विरोध किया गया। नारेबाजी हुई और प्रदर्शन हुआ। हमारा कहना है कि शिक्षा के मंदिर को शिक्षा का मंदिर ही रहने दिया जाए, राजनीति का अखाड़ा नहीं बनने दिया जाए। बीजेपी द्वारा जबरदस्ती कॉलेज छात्रों को सदस्यता दिलाई जा रही थी। एबीवीपी की हमारी इंदौर इकाई ने इसका विरोध किया और तत्काल इसे बंद कराया।
यह भी लगाए आरोप
एबीवीपी ने आरोप लगाए हैं कि बीजेपी के कार्यकर्ता अपने सदस्यता के लक्ष्य को पूरा करने हेतु इंदौर के अधिकतम परिसरों में जबरदस्ती छात्रों को सदस्यता दे रहे हैं। परिषद भविष्य में भी शिक्षा के मंदिरों में इस प्रकार की राजनीतिक गतिविधियों का विरोध करेगी।
क्यों हो रहा यह विरोध
बीजेपी युवाओं पर अधिक ध्यान दे रही है। प्रदेशाध्यक्ष वीडी शर्मा ने भी हाल ही में इंदौर में कहा था कि जैसा कि पीएम नरेंद्र मोदी ने कहा है कि एक करोड़ युवाओं को राजनीति में लाना है, इसलिए हमे युवाओं को सदस्य बनाना है। इसके चलते सभी कॉलेज जा रहे हैं, वहीं बीजेपी का इंदौर में टारगेट 11 से अधिक सदस्य बनाने का हो चुका है, अंतिम दो दिन बचे हैं, 25 सितंबर को सदस्यता खत्म हो जाएगी। इसके चलते सभी अधिक से अधिक टारगेट के लिए जुटे हैं।
एबीवीपी से आए हैं अधिकांश बीजेपी नेता
केंद्रीय कृषि मंत्री शिवराज सिंह चौहान हो, सीएम डॉ. मोहन यादव या मंत्री कैलाश विजयवर्गीय, यह भी एबीवीपी में रह चुके हें। खुद वीडी शर्मा एबीवीपी में रहे हैं और इंदौर महापौर पुष्यमित्र भार्गव हो या नगराध्यक्ष गौरव रणदिवे यह सभी एबीवीपी से ही आए हैं। एबीवीपी को बीजेपी अपनी छात्र ईकाई के रूप में बताती है हालांकि खुद परिषद खुद को संघ की शाखा बताता है।
thesootr links
- मध्य प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- रोचक वेब स्टोरीज देखने के लिए करें क्लिक