इंदौर के अपर कलेक्टर रिंकेश वैश्य की कार दुर्घटनाग्रस्त, गुना–शिवपुरी हाईवे की घटना
जानकारी के अनुसार, रिंकेश वैश्य मूल रूप से शिवपुरी जिले के बदरवास के निवासी हैं और राखी का त्यौहार मनाने अपने घर आए हुए थे। रविवार सुबह वे परिवार सहित बदरवास से खोखर गांव में आयोजित कलश यात्रा में शामिल होने जा रहे थे।
इंदौरमें पदस्थ अपर कलेक्टर रिंकेश वैश्य रविवार सुबह एक सड़क हादसे में घायल हो गए। हादसा गुना और शिवपुरी जिले की सीमा पर नेशनल हाईवे 46 पर हुआ, जब उनकी कार अचानक सामने आई गाय को बचाने के प्रयास में अनियंत्रित होकर पलट गई। कार में सवार सातों लोगों में से कुछ लोगों को चोट आने की सूचना है। 8 वर्षीय बेटे वेद को कुछ ज्यादा चोटें लगने की बात सामने आई है।
ऐसे हुई सड़क दुर्घटना
जानकारी के अनुसार, रिंकेश वैश्य मूल रूप से शिवपुरी जिले के बदरवास के निवासी हैं और राखी का त्यौहार मनाने अपने घर आए हुए थे। रविवार सुबह वे परिवार सहित बदरवास से खोखर गांव में आयोजित कलश यात्रा में शामिल होने जा रहे थे। कार में उनके पिता हरीश चंद्र वैश्य, मां, पत्नी प्राची वैश्य, भाई दीपक, सारिका, 13 वर्षीय बच्ची फेरी और बेटा वेद सवार थे।
अस्पताल में हुआ इलाज
गाय के सामने आने से हुई दुर्घटना
अटलपुर के पास सड़क पर अचानक गाय आ जाने से चालक ने गाड़ी मोड़ने की कोशिश की, लेकिन संतुलन बिगड़ने पर कार पलट गई। हादसे के बाद सभी को शिवपुरी जिला अस्पताल ले जाया गया, जहां प्राथमिक उपचार किया गया। अब सोमवार को वे सभी इंदौर आ रहे हैं। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर वाहन को सड़क से हटाया और यातायात सामान्य कराया।