इंदौर AIRPORT को बम से उड़ाने की मिली धमकी, ई–मेल में लिखा, बारूद से भरा बैग रखा है

इंदौर एयरपोर्ट को बम से उड़ाने की धमकी भरा ई–मेल एयरपोर्ट डायरेक्टर की ऑफिशियल आईडी पर आया था। इस ई–मेल आईडी में लिखा हुआ था कि एयरपोर्ट के बैकयार्ड में बारूद से भरा एक बैग रखा है। जिसके जरिए इंदौर एयरपोर्ट को बम से उड़ा दिया जाएगा।

author-image
Vishwanath Singh
New Update
Sourabh603
Listen to this article
0.75x 1x 1.5x
00:00 / 00:00

मध्य प्रदेश के इंदौर एयरपोर्ट को एक बार फिर धमकी मिली है। देवी अहिल्याबाई होल्कर एयरपोर्ट के बैकयार्ड में बारूद रखे होने की धमकी भरा मेल मिला। जिसके बाद प्रबंधन में हड़कंप मच गया। आनन फानन में विमानतल की छानबीन की गई, लेकिन कुछ नहीं मिला। फिलहाल पुलिस ने अज्ञात के खिलाफ मामला दर्ज किया है।

सर्चिंग में कुछ भी नहीं मिला

इंदौर एयरपोर्ट को बम से उड़ाने की धमकी भरा ई–मेल एयरपोर्ट डायरेक्टर की ऑफिशियल आईडी पर आया था। इस ई–मेल आईडी में लिखा हुआ था कि एयरपोर्ट के बैकयार्ड में बारूद से भरा एक बैग रखा है। जिसके जरिए इंदौर एयरपोर्ट को बम से उड़ा दिया जाएगा। इसके बाद सुरक्षा एजेंसियां सतर्क हुई और बीडीएस की टीम और एयरपोर्ट की सुरक्षा में तैनात सीआरपीएफ ने जांच पड़ताल शुरू की, लेकिन कुछ नहीं मिला। जो मेल आया उसमें किल यू कील से संबंधित मेल आईडी बताया जा रहा है।

एरोड्रम पुलिस ने दर्ज किया केस

पिछले एक साल में यह तीसरी बार है जबकि इंदौर एयरपोर्ट को बम से उड़ाने की धमकी वाला ई–मेल मिला है। इसको लेकर एरोड्रम पुलिस ने अज्ञात आरोपी के खिलाफ एफआईआर दर्ज कर ली है। हालांकि यह ई–मेल किसी रोड किल के नाम से बने आईडी से भेजा गया है। यह ई–मेल इंदौर सहित देशभर के 15 के करीब एयरपोर्ट डायरेक्टर को एक–साथ भेजा गया है। वहीं, सायबर पुलिस मामले की जांच कर रही है। इसमें देखा जा रहा है कि यह ई–मेल कहां से आया था और किसके द्वारा किया गया था।

1 साल में 7 बार मिली धमकी

इंदौर के देवी अहियाबाई होलकर एयरपोर्ट को पिछले लगभग 1 साल में 7 बार धमकी भरे ई-मेल मिल चुके हैं।

  • 18 जून 2024 को धमकी मिली
  • 20 जून 2024 को धमकी मिली
  • 18 मई 2024 को धमकी मिली
  • 29 अप्रैल 2024 को धमकी मिली
  • 4 सितंबर 2024 को धमकी मिली
  • 4 अक्टूबर 2024 को धमकी मिली
  • 29 जून 2025 को धमकी मिली

6 महीने में तीसरी बार मिली धमकी

एसीपी मल्हारगंज ने बताया कि एयरपोर्ट डायरेक्टर की मेल आईडी पर अज्ञात व्यक्ति ने धमकी भरा मेल भेजा है। जिसमें एयरपोर्ट के अंदर पॉवरफुल एक्सपोजर डिवाइस रखने होने की बात कही थी। इसे गंभीरता से लेते हुए पुलिस टीम सक्रिय किया गया। बीडीएस टीम को बुलाकर चेकिंग की गई। सर्चिंग के बाद कुछ नहीं मिला। फिलहाल एरोड्रम थाने में मामला दर्ज कर जांच में लिया गया है। वहीं उन्होंने बताया कि इस साल यह तीसरी बार धमकी मिली है। पुलिस इस संबंध में संवेदनशील है।

द सूत्र की खबरें आपको कैसी लगती हैं? Google my Business पर हमें कमेंट के साथ रिव्यू दें। कमेंट करने के लिए इसी लिंक पर क्लिक करें

 

इंदौर पुलिस धमकी एयरपोर्ट बम