/sootr/media/media_files/2024/11/08/yvlPHqgAX1rIvmUIUSK5.jpg)
INDORE : अभी तक एयरपोर्ट पर वीआईपी के मूवमेंट को यात्रियों ने देखा होगा, सब कुछ उनके लिए तत्काल होता है और अटेंडर भी लगा रहता है। अब यह सुविधा वीआईपी नेताओं, मंत्री तक नहीं सीमित रहेगी, यह आम यात्री को भी मिलेगी, वह भी इंदौर के देवी अहिल्याबाई होलकर इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर।
इस तरह होगी सुविधा
यात्री थोड़ा सा पैसा चुकाकर अपने लिए पर्सनल अटेंडर ले सकेंगे, जो उनका सामान उठाने से लेकर चेक-इन, बोर्डिंग, टैक्सी बुक करने जैसे सभी कामों में मदद करेगा। अभी यह सुविधा देश-दुनिया के बड़े एयरपोर्ट पर ही मौजूद है। यह सुविधा मीट एंड ग्रीट फेसिलिटी के तहत शुरू हो रही है।
कब से मिलेगी यह सुविधा
एयरपोर्ट अथोरिटी टेंडर भी जारी किए हैं और जनवरी-फरवरी तक यह सुविधा एयरपोर्ट पर शुरू हो जाएगी। जिस कंपनी को यह काम दिया जाएगा वह कंपनी अराइवल और डिपार्चर में अटेंडर्स नियुक्त करेगी। कोई भी यात्री तय शुल्क चुकाकर अटेंडर की सुविधा ले सकेगा। अटेंडर के पास विशेष ट्राली भी रहेगी जो यात्री के हर सामान को ले जा सकेगा।
यह सभी भी सुविधाएं होंगी
अटेंडर्स इंदौर से जाने वाले यात्रियों के लिए एयरपोर्ट के एंट्री गेट से ही उनके साथ आकर उनका सामान उतारना, ट्रॉली से टर्मिनल के गेट तक लेकर जाना, बैग्स की स्क्रिनिंग करवाने में मदद करेगा। चेकइन के बाद हैंडबैग लेकर बोर्डिंग गेट तक छोड़ने में भी मदद करेंगे।
कितना हो सकता है शुल्क
- सुविधाओं के अनुसार यह शुल्क 100 से 300 रुपए तक होगा।
- एयरपोर्ट जाने वाले यात्रियों को एंट्री गेट से बोर्डिंग गेट तक सामान सहित छोड़ना 300 रुपए
- आने वाले यात्रियों को कन्वेयर बेल्ट से सामान सहित टर्मिनल के बाहर तक छोड़ने के लिए 300 रुपए
- सिर्फ बैग उठाना 100 रुपए।
- सिर्फ ट्रांसपोर्ट और होटल बुकिंग में मदद 100 रुपए।
- सिर्फ टिकट बुकिंग और रजिर्वेशन में मदद 100 रुपए।
thesootr links
- मध्य प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- रोचक वेब स्टोरीज देखने के लिए करें क्लिक