संजय गुप्ता@ INDORE.
कांग्रेस से बीजेपी में गए अक्षय बम की मुश्किलें वैसे ही खत्म नहीं हो रही है और उधर कांग्रेस भी अपनी पार्टी से भागे हुए बम ( Akshay Bam ) के खिलाफ लग गई है। अब अक्षय बम को फरार घोषित करते हुए कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने शहर में पोस्टर चस्पा कर दिए हैं।
5100 रुपए का ईनाम घोषित किया
कांग्रेस के कार्यवाहक शहराध्यक्ष देवेंद्र सिंह यादव व अन्य द्वारा लगवाए गए पोस्टर में बम को फरार बताया गया है। इनका पता बताने वाले को 5100 रुपए का ईनाम देने की घोषणा भी इसमें की गई है। इन पोस्टर को यादव अन्य कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने जगह-जगह पर लगा दिया है। इसके पहले कांग्रेस ने 55 सदस्यीय जांच दल भी खुद बना लिया था, जो बम को ढूंढकर पुलिस को उसका पता बताएगी, क्योंकि इनका कहना है कि पुलिस को बम मिल नहीं रहा है जबकि शहर में घूम रहा है, वह विदेश भाग जाएगा। ( akshay bomb wanted )
इंदौर में कांग्रेस छोड़कर बीजेपी में शामिल हुए अक्षय कांति बम के कॉलेज के विज्ञापनों के नीचे कांग्रेस ने लिख दिया वांटेड और वांछित अपराधी। देखें Video⬇️
— TheSootr (@TheSootr) May 22, 2024
.
.
.#Indore #AkshayBum #Congress #BJP #MPNews #madhyapradesh #latestnews #viralvideo #TheSootr | @BJP4MP @INCMP pic.twitter.com/eqkg1cRYnq
जारी हो चुका है गिरफ्तारी वारंट
बम के खिलाफ 10 मई को जिला कोर्ट गिरफ्तारी वारंट जारी कर चुका है। साथ ही उनके पिता कांति बम का भी वारंट जारी है। दोनों को ही पुलिस को 8 जुलाई तक गिरफ्तार कर कोर्ट में पेश करना है। उधर, आश्चर्यजनक बात यह है कि पुलिस की नजरों में बम वीवीआईपी व्यक्ति हो गए हैं, नामांकन वापस लेने के दिन 29 अप्रैल की सुबह से ही पुलिस ने उन्हें तगड़ी सुरक्षा घर पर दे दी है। जो अभी तक जारी है। पुलिस का कहना है कि बम को वह सर्च नहीं कर रही है हमे 8 जुलाई तक कोर्ट में पेश करना है और कोर्ट के आदेश का पालन करेंगे, उन्हें पेश किया जाएगा। यानि साफ है कि पुलिस 8 जुलाई की सुबह ही उन्हें पकड़ेगी और सीधे कोर्ट में पेश कर देगी, ताकि बम को किसी तरह की तकलीफ नहीं आए।
24 मई जरूरी, उधर 8 जुलाई भी अहम तारीख
24 मई को बम की अग्रिम जमानत जो जिला कोर्ट में खारिज हो चुकी है, उस पर अब हाईकोर्ट में सुनवाई होना है। वहीं जिला कोर्ट के 307 की धारा बढ़ाने के मामले में भी रिवीजन लगाई गई है, जिसकी जिला कोर्ट में सुनवाई होना है। वहीं एक नया आवेदन फरियादी युनूस ने उनके खिलाफ धारा 420, 409 अमानत में ख्यानत बढ़ाने के लिए भी कोर्ट में लगा दिया है, जिस पर 8 जुलाई को कोर्ट ने पुलिस जांच रिपोर्ट बुलाई है। इसी दिन बम को भी गिरफ्तार कोर्ट में पेश करने का वारंट है।
thesootr links