इंदौर में शराब ठेकेदार रमेश राय की दुकान पर बवाल, नकाब बांधे महिलाओं ने तोड़ी वाइन शॉप

इंदौर में शराब ठेकेदार रमेश राय की दुकान पर महिलाओं ने विरोध जताते हुए तोड़फोड़ की। इस घटना में 15 लोग नामजद और 50 अज्ञात लोग केस में शामिल हैं।

author-image
Sanjay Gupta
New Update
indore-alcohol-shop-controversy
Listen to this article
0.75x 1x 1.5x
00:00 / 00:00

इंदौर में एक और शराब दुकान को लेकर बवाल हो गया है। यह दुकान शराब ठेकेदार रमेश चंद्र राय की है। थाना बाणगंगा क्षेत्र के नंदबाग की इस दुकान को लेकर लंबे समय से विरोध चल रहा था। रहवासी इसका विरोध कर रहे थे। उनके सब्र का बांध रविवार रात को टूट गया और उन्होंने पूरी दुकान तोड़ दी।

नकाब बांधे पहुंची महिलाएं, तोड़फोड़ में रही आगे

रहवासियों का नेतृत्व और किसी ने नहीं बल्कि क्षेत्र की महिलाओं ने ही किया। महिलाओं ने दुपट्टे से मुंह पर नकाब बांधे हुए थे। उनके साथ कई रहवासी भी थे। पहले शराबियों को भगाया। रहवासी के हाथ में डंडे भी थे। ये दुकान में घुसे और जमकर तोड़फोड़ की, जो हाथ में लगा उसे तोड़ दिया।

दुकान के अंदर रखी बोतलें, फर्नीचर और अन्य सामान को तोड़फोड़ कर दिया। यह काफी देर तक चली। इस दौरान महिलाएं बताती रही और कहां-कहां तोड़ना है। इस पूरी तोड़फोड़ का वीडियो भी सामने आया है।

इंदौर में शराब दुकान में तोड़फोड़ को एक नजर में समझें...

  • इंदौर के बाणगंगा क्षेत्र में शराब ठेकेदार रमेश चंद्र राय की दुकान पर रविवार रात को बवाल हुआ।

  • क्षेत्र की महिलाओं ने दुपट्टे से नकाब बांधकर विरोध प्रदर्शन किया और दुकान में जमकर तोड़फोड़ की।

  • तोड़फोड़ में महिलाओं ने शराबियों को भगाया और दुकान के अंदर रखी बोतलें, फर्नीचर और अन्य सामान तोड़े।

  • आबकारी अधिकारियों ने विरोध के बाद दुकान के फ्रंट को बदलवाकर गली में शिफ्ट कर दिया था, लेकिन फिर भी तोड़फोड़ की घटना हुई।

  • इस मामले में 15 लोगों पर नामजद और 50 अज्ञात लोगों पर बाणगंगा थाने में केस दर्ज किया गया है।

सरकारी दुकान में तोड़फोड़ गंभीर अपराध

शराब की दुकान सरकारी ठेके होते हैं। इसके लिए लाइसेंस की फीस सरकार को दी जाती है। बताया जा रहा है कि विरोध के बाद आबकारी अधिकारियों ने ठेकेदार से बात कर दुकान का फ्रंट भी बदलवा दिया था और इसे एक गली में कर दिया था।

इसके बाद भी कुछ लोगों के जरिए इसके प्रायोजित विरोध कराने की बात सामने आ रही है। जब दुकान खुली, तो रविवार को यहां तोड़फोड़ हो गई। इस मामले में बताया जा रहा है कि 15 लोगों पर नामजद और 50 अज्ञात लोगों पर बाणगंगा थाने में केस दर्ज किया गया है।

thesootr links

सूत्र की खबरें आपको कैसी लगती हैं? Google my Business पर हमें कमेंट के साथ रिव्यू दें। कमेंट करने के लिए इसी लिंक पर क्लिक करें

अगर आपको ये खबर अच्छी लगी हो तो 👉 दूसरे ग्रुप्स, 🤝दोस्तों, परिवारजनों के साथ शेयर करें📢🔃

🤝💬👩‍👦👨‍👩‍👧‍👧

इंदौर में शराब ठेकेदारों | शराब ठेका | liquor contractor | Indore | शराब दुकान का विरोध | तोड़फोड़ का मामला | vandalism | विरोध प्रदर्शन | protest | Madhya Pradesh | MP News | MP

MP News Madhya Pradesh MP इंदौर Indore मध्य प्रदेश protest तोड़फोड़ का मामला विरोध प्रदर्शन शराब ठेका शराब दुकान का विरोध शराब दुकान तोड़फोड़ liquor contractor vandalism इंदौर में शराब ठेकेदारों