/sootr/media/media_files/AH4S6aTvybbBRqnoDKgI.jpg)
इंदौर के लसूडिया थाना क्षेत्र में डीबी सिटी मल्टी की 14वीं मंजिल से कूदकर जान देने वाली 7वीं क्लास में पढ़ने वाली 14 साल की अंजलि की मौत के मामले में चौंकाने वाली बात सामने आई है। भाई आदित्य ने पुलिस को बताया कि अंजलि अपने आईपैड़ पर घंटो रो-ब्लॉक नाम का गेम खेलती थी। इसके लिए वह घंटों कमरे में अकेले रहती थी। इसके लिए कई बार उसे टोका गया था, लेकिन फिर भी उसका गेम नहीं छूटा।
गेम में बना लिए थे 45 दोस्त
पुलिस भी अभी गेम को ही अभी घटना के लिए जिम्मेदार नहीं मान रही है, लेकिन जांच में इस गेम को लेकर कई बातें सामने आई है। इस गेम में अंजलि ने 45 दोस्त बना लिए थे। आईपैड में पासवर्ड लॉक है, जिस कंपनी के पास भेजकर पुलिस खुलवा रही है।
दोस्तों को भेजती थी छत की ऊंचाई की फोटो
अंजलि, मां के मोबाइल से अपने दोस्तों से बात करती थी। जब दोस्तों के साथ चैट देखी तो इसमें पता चला कि उसने दोस्तों को छत की ऊंचाई के फोटो भी भेजे थे। पुलिस ने इस बारे में मनोचिकित्सकों से बात की तो उन्होंने कहा कि इससे लग रहा है कि वह अपने मन में किसी टॉस्क को पूरा करना चाहती है।
गेम में है छत से कूदने के टॉस्क
वहीं इस रो ब्लाक गेम को लेकर ये भी सामने आया है कि इसमें छत से कूदने के टॉस्क है। इसमें खेलने वाले अपने अनुभव शेयर करते हैं और कई दोस्त बनाए जा सकते हैं। यह गेम वर्चुअल दुनिया में ले जाता है।