New Update
/sootr/media/media_files/3EvUq6vHQmqb4JhzCOaJ.jpg)
Listen to this article
0.75x1x1.5x
00:00/ 00:00
मोबाइल में लोकप्रिय और हाईप्रोफाइल माने जाने वाले ब्रांड एप्पल की नकली एसेसरीज धड़ल्ले से इंदौर में बिक रही है। इसी मामले में आई एक शिकायत के बाद पुलिस ने विजयनगर में आर्बिट माल में दुकानदारों के यहां जांच की और इसके बाद नकली एसेसरीज जब्त कर केस दर्ज किया है।
Advertisment
इन दुकानदारों पर केस हुआ...
- बालाजी मोबाइल दुकान के मालिक पंकज दवाने
- बीटूआर मोबाइल दुकान मालिक विवेक सिंह
- एमएस टेक्नोलॉजी के मालिक कुलदीप सिंह चौहान
- गुरू मोबाइल के मालिक पकंज दवाने
- जय रणजीत मोबाइल दुकान के मालिक चंदन सोनी
- एपेक्स मोबाइल दुकान के मालिक अनुरूद्ध झा
यह लिखा है एफआईआर में
पुलिस ने फरियादी विशाल जड़ेजा के आवेदन पर इन दुकानदारों पर कॉपीराइट एक्ट के उल्लंघन में केस दर्ज किया है। पुलिस ने एफआईआर में लिखा है कि यह एप्पल कंपनी के एसेससरीज जैसे एयरपोड, मोबाइल कवर, केबल एडाप्टर, पावर बैंक, चार्जर जो एप्पल कंपनी के हुबहू दिखने वाले है उन्हें दुकानदारों द्वारा बेचा जा रहा है। इन सभी को नकली माल बेचते हुए पकड़ा गया है।