इंदौर में ग्राहक के ऑर्डर पर BIKE चुराने वाली गैंग पकड़ी, 22 लाख की 34 बाइक बरामद

इंदौर पुलिस कमिश्नर के आदेश पर वाहन चोरों के खिलाफ विशेष अभियान चला रहे हैं। पुलिस उपायुक्त जोन-2 हंसराज सिंह के निर्देशन में एडिशनल डीसीपी अमरेन्द्र सिंह के मार्गदर्शन में लसूड़िया थाना प्रभारी तारेश कुमार सोनी के नेतृत्व में टीम गठित की गई।

author-image
Vishwanath Singh
New Update
Sourabh676
Listen to this article
0.75x1x1.5x
00:00/ 00:00

इंदौर और देवास में मोटरसाइकिल चोरी की बढ़ती वारदातों के बीच लसूड़िया पुलिस ने बड़ी कार्रवाई करते हुए एक शातिर वाहन चोर गैंग का भंडाफोड़ किया है। पुलिस ने गिरोह के 5 आरोपियों को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से 22 लाख रुपए कीमत की कुल 34 मोटरसाइकिलें जब्त की हैं।

इन आरोपियों के पास से फर्जी इंजन और चेचिस नंबर चढ़ाने वाले उपकरण भी मिले हैं, जिनका इस्तेमाल वे चोरी की गाड़ियों को असली बनाने में करते थे। इनका बाइक चुराने का तरीका थोड़ा अलग था। ये लोग कस्टमर की बाइक को लेकर रंग, मॉडल, कंपनी जैसी डिमांड के मुताबिक ही बाइक चोरी कर सप्लाई कर देते थे।

पुलिस कमिश्नर की सख्ती के बाद बनी टीम

इंदौर पुलिस कमिश्नर के आदेश पर वाहन चोरों के खिलाफ विशेष अभियान चला रहे हैं। पुलिस उपायुक्त जोन-2 हंसराज सिंह के निर्देशन में एडिशनल डीसीपी अमरेन्द्र सिंह, एसीपी आदित्य पटले के मार्गदर्शन में लसूड़िया थाना प्रभारी तारेश कुमार सोनी के नेतृत्व में टीम गठित की गई। 13 जुलाई 2025 को गुरुद्वारे और स्कीम 136 के बीच सर्विस रोड से दो संदिग्ध युवकों को हिरासत में लिया गया, जिनसे पूछताछ में पूरे गिरोह का भंडाफोड़ हुआ।

bike
बाइक चोर गैंग की जानकारी देते अफसर

पीपलरावा के कंजरों से सीखा था चोरी का तरीका

पुलिस पूछताछ में सामने आया कि आरोपी पीपलरावा (देवास) के कंजर गिरोह से चोरी की ट्रेनिंग लेकर पिछले 1-2 वर्षों से लगातार इंदौर और देवास के अलग-अलग इलाकों से मोटरसाइकिलें चुरा रहे थे। चोरी के बाद वे गाड़ियां शहर के खंडहर या सुनसान इमारतों में छिपा देते थे और फिर ऑर्डर मिलने पर ग्राहक की पसंद के मुताबिक गाड़ी निकालकर बेचते थे।

34 मोटरसाइकिलें बरामद

जिन मोटरसाइकिलों को पुलिस ने बरामद किया है, उनके संबंध में इंदौर और देवास के विभिन्न थानों में कुल 19 एफआईआर दर्ज हैं। आरोपी गाड़ियों के इंजन नंबर और चेचिस नंबर मिटाकर उन पर फर्जी नंबर चढ़ा देते थे, ताकि उन्हें ट्रेस न किया जा सके।

chori1
यह सामान किया जब्त

वायर काटकर ऐसे करते थे चोरी

आरोपियों ने पूछताछ में बताया कि वे अपने पास चाकू रखते थे व सुनसान जगहों पर खड़ी मोटरसाइकिलों के वायर काट कर मोटरसाइकिल डायरेक्ट कर चुरा लेते थे। इसे आसपास सार्वजनिक पार्किंग स्थानों पर खड़ी कर देते थे। कुछ दिन बाद चोरी की गई मोटरसाइकिल लेकर शहर व आसपास स्थित सुनसान जगहों पर या खंडहर इमारतों आदि में छिपा देते थे। चोरों से चोरी की मोटरसाइकिल खरीदने वाले जब इन्हें किसी कंपनी व रंग की मोटरसाइकिल का ऑर्डर देते थे, तब ये उन्हें उसी कंपनी की व उसी बनावट की मोटरसाइकिल चुरा कर बेच देते थे।

फर्जी चेचिस नंबर भी चढ़ा रहे थे

पिछले कुछ समय से यह चोर मोटरसाइकिलों के इंजन नंबर व चेचिस नंबर मिटाकर उन पर फर्जी इंजन नंबर और चेचिस नंबर चढ़ा देते थे। उक्त संबंध में आरोपियों द्वारा नंबर मिटाने में उपयोग की जाने वाली गैस लाइटर, ग्राइंडर व पत्तियां, छैनी हथौड़ी और नंबर चढ़ाने के लिए धातु पर नाम लिखने वाली मशीन, अंक व अल्फाबेट लिखावट वाली डाई भी जब्त की गई है।

ये हैं आरोपी

आरोपी का नामउम्रगांव/ठिकानाभूमिका
अभिषेक सिंह मालवीय22कुमारिया बनवीर (देवास)मुख्य चोर
कैलाश उर्फ गोलू मालवीय24कुमारिया बनवीर (देवास)मुख्य चोर
राहुल सिंह चौहान23कुमारिया बनवीर (देवास)इंजन-चेचिस नंबर बदलने में माहिर
अनिल सिंह पनवार22टुंगनी (देवास)सहायक चोर
जितेंद्र उर्फ जैनपाल सेंधव39तालोद, सोनकच्छ (देवास)खरीदार, गांव में बेचता था गाड़ियां

chori2
यह सामान किया जब्त

ये सामान हुआ जब्त

  • 34 मोटरसाइकिलें, कीमत लगभग 22 लाख

  • इंजन और चेचिस नंबर बदलने के उपकरण:

    • गैस लाइटर

    • ग्राइंडर

    • पत्तियां

    • छैनी-हथौड़ी

    • धातु पर नाम उकेरने की मशीन

    • डाई सेट (अंकों व अक्षरों की लिखावट वाली)

इस टीम ने पकड़ी बाइक चोर गैंग

इस पूरी कार्रवाई में थाना लसूड़िया की पुलिस टीम, थाना सोनकच्छ, साइबर सेल जोन-2 की अहम भूमिका रही। उप निरीक्षक संजय बिश्नोई, अरुण मलिक, प्रधान आरक्षक अजय प्रजापति, रविंद्र कुशवाह, प्रणीत भदौरिया, निरज रघुवंशी, आरक्षक बेनू धनगर, सुभाष चंदेल, दिनेश गुर्जर, हेमराज सिलोटे, रामकुमार मीणा, आकाश त्रिवेदी, आनंद जाट और अन्य शामिल हैं।

thesootr links

सूत्र की खबरें आपको कैसी लगती हैं? Google my Business पर हमें कमेंट केसाथ रिव्यू दें। कमेंट करने के लिए इसी लिंक पर क्लिक करें

अगर आपको ये खबर अच्छी लगी हो तो 👉 दूसरे ग्रुप्स, 🤝दोस्तों, परिवारजनों के साथ शेयर करें📢🔃

🤝💬👩‍👦👨‍👩‍👧‍👧👩

वाहन चोर गैंग मध्यप्रदेश इंदौर पुलिस कमिश्नर इंदौर बाइक गैंग
Advertisment