/sootr/media/media_files/prsv3GBufk0Wjc8wjpk6.jpg)
लोकसभा चुनाव ( Lok Sabha Elections ) का रिजल्ट आने में अभी कुछ घंटे बाकी हैं। एग्जिट पोल आ चुके हैं। इसके बाद भी इंदौर लोकसभा सीट से बीजेपी उम्मीदवार शंकर लालवानी ( Shankar Lalwani ) को इमरजेंसी में आईसीयू में भर्ती कराना पड़ा है। इंदौर लोकसभा सीट से शंकर लालवानी को बीजेपी का उम्मीदवार बनाया गया था। वे इस सीट से मौजूदा सांसद हैं और 2019 का चुनाव भी उन्होंने कई लाख वोटों के अंतर से जीता था।
आईसीयू में भर्ती हैं शंकर लालवानी
अब जिस तरह से उनके बीमार होने की खबरें सामने आ रही हैं, उसकी प्रमुख वजह वाराणसी में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के लिए प्रचार करने जाना रहा है। भीषण गर्मी में शंकर लालवानी बीमार पड़े गए और इंदौर आने पर उन्हें निजी अस्पताल के आईसीयू में भर्ती कराना पड़ा है। परिवार जनों का कहना है कि फिलहाल वे ठीक हैं। पूरी तरह स्वस्थ होने के बाद उन्हें आज यानी सोमवार को डिस्चार्ज कर दिया जाएगा।
बीजेपी के लिए ये चुनाव बेहद सरल
इस बार बीजेपी के ही कैलाश विजयवर्गीय व अन्य बड़े नेताओं ने कांग्रेस उम्मीदवार अक्षय कांति बम को बीजेपी में शामिल करा दिया और उनसे नामांकन फॉर्म भी ऐन मौके पर वापस करा दिया। इसके कारण कांग्रेस चुनाव प्रक्रिया से ही गायब हो गई और बिना कांग्रेस उम्मीदवार के बीजेपी के लिए ये चुनाव बेहद सरल हो गया था।
कांग्रेस ने चलाया नोटा अभियान
बीजेपी की इस कोशिश की आलोचला खुद पार्टी के अंदर होने लगी और शहर में भी इसे लेकर निगेटिव असर जनता के मन में पड़ा। जिसके बाद कांग्रेस ने बीजेपी प्रत्याशी की तुलना में नोटा को वोट देने का प्रचार अभियान चलाया। जिसके बाद बीजेपी कुछ हद तक बैकफुट पर भी आ गई थी, लेकिन इतना तय है कि जनता बड़े पैमाने पर नोटा को भी चुन ले, तो भी बीजेपी उम्मीदवार का जीतना तय है।