Lok Sabha seat Indore : नतीजे आने के पहले शंकर लालवानी क्यों हुए ICU में भर्ती

लू लगने पर बीजेपी सांसद शंकर लालवानी बीमार पड़ गए और उन्हें इंदौर के निजी अस्पताल के आईसीयू में भर्ती कराना पड़ा है।  बताया जा रहा है कि उन्हें जल्द डिस्चार्ज कर दिया जाएगा...

Advertisment
author-image
Sandeep Kumar
New Update
 STYLESHEET THESOOTR - 2024-06-03T091610.475.jpg
Listen to this article
0.75x 1x 1.5x
00:00 / 00:00

लोकसभा चुनाव ( Lok Sabha Elections ) का रिजल्ट आने में अभी कुछ घंटे बाकी हैं। एग्जिट पोल आ चुके हैं। इसके बाद भी इंदौर लोकसभा सीट से बीजेपी उम्मीदवार शंकर लालवानी ( Shankar Lalwani ) को इमरजेंसी में आईसीयू में भर्ती कराना पड़ा है। इंदौर लोकसभा सीट से शंकर लालवानी को बीजेपी का उम्मीदवार बनाया गया था। वे इस सीट से मौजूदा सांसद हैं और 2019 का चुनाव भी उन्होंने कई लाख वोटों के अंतर से जीता था।

आईसीयू में भर्ती हैं शंकर लालवानी

अब जिस तरह से उनके बीमार होने की खबरें सामने आ रही हैं, उसकी प्रमुख वजह वाराणसी में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के लिए प्रचार करने जाना रहा है। भीषण गर्मी में शंकर लालवानी बीमार पड़े गए और इंदौर आने पर उन्हें निजी अस्पताल के आईसीयू में भर्ती कराना पड़ा है।  परिवार जनों का कहना है कि फिलहाल वे ठीक हैं। पूरी तरह स्वस्थ होने के बाद उन्हें आज यानी सोमवार को डिस्चार्ज कर दिया जाएगा।

बीजेपी के लिए ये चुनाव बेहद सरल 

इस बार बीजेपी के ही कैलाश विजयवर्गीय व अन्य बड़े नेताओं ने कांग्रेस उम्मीदवार अक्षय कांति बम को बीजेपी में शामिल करा दिया और उनसे नामांकन फॉर्म भी ऐन मौके पर वापस करा दिया। इसके कारण कांग्रेस चुनाव प्रक्रिया से ही गायब हो गई और बिना कांग्रेस उम्मीदवार के बीजेपी के लिए ये चुनाव बेहद सरल हो गया था।

कांग्रेस ने चलाया नोटा अभियान

बीजेपी की इस कोशिश की आलोचला खुद पार्टी के अंदर होने लगी और शहर में भी इसे लेकर निगेटिव असर जनता के मन में पड़ा। जिसके बाद कांग्रेस ने बीजेपी प्रत्याशी की तुलना में नोटा को वोट देने का प्रचार अभियान चलाया। जिसके बाद बीजेपी कुछ हद तक बैकफुट पर भी आ गई थी, लेकिन इतना तय है कि जनता बड़े पैमाने पर नोटा को भी चुन ले, तो भी बीजेपी उम्मीदवार का जीतना तय है। 

thesootr links

 सबसे पहले और सबसे बेहतर खबरें पाने के लिए thesootr के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें। join करने के लिए इसी लाइन पर क्लिक करें

द सूत्र की खबरें आपको कैसी लगती हैं? Google my Business पर हमें कमेंट के साथ रिव्यू दें। कमेंट करने के लिए इसी लिंक पर क्लिक करें

Shankar Lalwani Lok Sabha elections शंकर लालवानी इमरजेंसी में आईसीयू में भर्ती