बीजेपी जिलाध्यक्ष चिंटू वर्मा बोले- गरबे में आने वाले को गोमूत्र पिलाएं गरबा आयोजक

बीजेपी जिलाध्यक्ष चिंटू वर्मा का कहना है, गरबा पंडाल में आने वाले सभी लोगों को गोमूत्र पिलाएं। इसके बाद ही उन्हें एंट्री दी जाए। यह भी कहा कि नवरात्रि में गरबा करने वालों को तिलक भी लगाना चाहिए।

Advertisment
author-image
Sanjay gupta
एडिट
New Update
Garba Cow Urine
Listen to this article
0.75x 1x 1.5x
00:00 / 00:00

INDORE : नवरात्रि गरबा आयोजन की उलटी गिनती शुरू हो चुकी है। लेकिन इसके पहले नेताओं की बयानबाजी शुरू हो चुकी है। हाल ही में पूर्व मंत्री उषा ठाकुर के बयान आए थे और अब बीजेपी जिलाध्यक्ष ग्रामीण चिंटू वर्मा का बयान सामने आया है।

यह बोले वर्मा

वर्मा ने कहा कि गरबा आयोजकों को गरबा पंडाल में आने वाले सभी लोगों को गोमूत्र पिलाना चाहिए। इसके बाद ही उन्हें एंट्री दी जाए। यह भी कहा कि नवरात्रि में गरबा करने वालों को तिलक भी लगाना चाहिए। यह भी कहा कि गरबा माता की आराधना का पर्व है। मेरा मानना है और मैं सबसे अपील भी करना चाहूंगा कि हम पंडालों में प्रसाद वितरण करते हैं, तो गौ माता जो हमारी माता है, गोमूत्र हम पीते है, उसे प्रसाद स्वरूप सभी को देना चाहिए।

कांग्रेस ने जताया विरोध

वहीं कांग्रेस की ओर से इस बयान पर तीखी प्रतिक्रिया आई है। प्रदेश प्रवक्ता संतोष गौतम ने कहा कि किसी को भी हिंदू होने का सर्टिफिकेट लेने की जरूरत नहीं है। उनका यह बयान बचकाना है और केवल ध्रुवीकरण की कोशिश मात्र है।

हिंदू है तो पिएगा गो मूत्र, बिल्कुल पिएगा- वर्मा

चिंटू वर्मा यहीं नहीं रुके, उन्होंने यह भी कहा कि आधार कार्ड देखकर प्रवेश देने का कोई मतलब नहीं है, आजकल दस्तावेज तो फर्जी बन जाते हैं। गौ माता तो हमारी माता है। हमारी धर्म संस्कृति का पालन हो, गो मूत्र से हमें शक्ति मिलती है, पवित्रता आती है। गरबा पंडालों में यह होना चाहिए। जब मीडिया ने सवाल किया जिसने यह नहीं किया तो क्या होगा? इस पर वर्मा बोले हिंदू है तो पिएगा, बिल्कुल पिएगा नहीं पीने का तो प्रश्न ही नहीं उठता।  

thesootr links

द सूत्र की खबरें आपको कैसी लगती हैं? Google my Business पर हमें कमेंट के साथ रिव्यू दें। कमेंट करने के लिए इसी लिंक पर क्लिक करें

इंदौर न्यूज मध्य प्रदेश नवरात्रि गरबा गोमूत्र जिलाध्यक्ष चिंटू वर्मा गरबे में गोमूत्र Garba Cow Urine