INDORE : नवरात्रि गरबा आयोजन की उलटी गिनती शुरू हो चुकी है। लेकिन इसके पहले नेताओं की बयानबाजी शुरू हो चुकी है। हाल ही में पूर्व मंत्री उषा ठाकुर के बयान आए थे और अब बीजेपी जिलाध्यक्ष ग्रामीण चिंटू वर्मा का बयान सामने आया है।
यह बोले वर्मा
वर्मा ने कहा कि गरबा आयोजकों को गरबा पंडाल में आने वाले सभी लोगों को गोमूत्र पिलाना चाहिए। इसके बाद ही उन्हें एंट्री दी जाए। यह भी कहा कि नवरात्रि में गरबा करने वालों को तिलक भी लगाना चाहिए। यह भी कहा कि गरबा माता की आराधना का पर्व है। मेरा मानना है और मैं सबसे अपील भी करना चाहूंगा कि हम पंडालों में प्रसाद वितरण करते हैं, तो गौ माता जो हमारी माता है, गोमूत्र हम पीते है, उसे प्रसाद स्वरूप सभी को देना चाहिए।
कांग्रेस ने जताया विरोध
वहीं कांग्रेस की ओर से इस बयान पर तीखी प्रतिक्रिया आई है। प्रदेश प्रवक्ता संतोष गौतम ने कहा कि किसी को भी हिंदू होने का सर्टिफिकेट लेने की जरूरत नहीं है। उनका यह बयान बचकाना है और केवल ध्रुवीकरण की कोशिश मात्र है।
हिंदू है तो पिएगा गो मूत्र, बिल्कुल पिएगा- वर्मा
चिंटू वर्मा यहीं नहीं रुके, उन्होंने यह भी कहा कि आधार कार्ड देखकर प्रवेश देने का कोई मतलब नहीं है, आजकल दस्तावेज तो फर्जी बन जाते हैं। गौ माता तो हमारी माता है। हमारी धर्म संस्कृति का पालन हो, गो मूत्र से हमें शक्ति मिलती है, पवित्रता आती है। गरबा पंडालों में यह होना चाहिए। जब मीडिया ने सवाल किया जिसने यह नहीं किया तो क्या होगा? इस पर वर्मा बोले हिंदू है तो पिएगा, बिल्कुल पिएगा नहीं पीने का तो प्रश्न ही नहीं उठता।
thesootr links
- मध्य प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- रोचक वेब स्टोरीज देखने के लिए करें क्लिक