INDORE : व्यापारी के साथ बीजेपी युवा मोर्चा के उपाध्यक्ष कपिल गोयल का छह महीने से चल रहा विवाद आखिर भारी पड़ गया। गोयल के साथ उनकी पत्नी के खिलाफ एमजी रोड पुलिस ने चार सौ बीसी सहित अन्य गंभीर धाराओं में केस दर्ज कर लिया है।
गोयल के साथ पत्नी भी बनी आरोपी
पुलिस ने व्यापारी की शिकायत पर गोयल के साथ ही उनक पत्नी दीपिका के खिलाफ भी धारा 420, 406 व 34 धारा में केस दर्ज किया है। व्यापारी ने अप्रैल 2024 में कपिल के खिलाफ पुलिस कमिशनर को शिकायत की थी। इस मामले में एसीपी ने जांच की थी। इसके बाद उनके खिलाफ केस हुआ है।
युवा मोर्चा अध्यक्ष के खिलाफ भी थी शिकायत
व्यापारी ने गोयल के साथ ही युवा मोर्चा अध्यक्ष सौगात मिश्रा के खिलाफ दो करोड़ की धोखाधड़ी की शिकायत की थी। लेन-देन की पहली बात बीजेपी दफ्तर में ही होने की बात सामने आई थी। व्यापारी का नाम जयेश पुत्र लक्ष्मी नारायण व्यास, निवासी नारायण बाग कॉलोनी है। जयेश ने बताया था कि मिश्रा के जरिए ही पहचान गोयल से हुई थी और कपिल ने बताया था कि प्रॉपर्टी का सौदा करना है और इसके लिए दो करोड़ मांगे थे। यह राशि अगस्त 2023 में दी थी. लेकिन बाद में रुपए लौटाने में आनाकानी शुरू हो गई। गोयल ने जयेश को एक लोन सैंशन होने की पीडीएफ भी भेजी थी जिसमें पत्नी का नाम भी था। यह फर्जी था। इस मामले में सौगात मिश्रा ने भी पुलिस को बताया था लेन-देन की बात हुई थी लेकिन यह पूरा मामला गोयल और जयेश के बीच का था।
thesootr links
द सूत्र की खबरें आपको कैसी लगती हैं? Google my Business पर हमें कमेंट के साथ रिव्यू दें। कमेंट करने के लिए इसी लिंक पर क्लिक करें