/sootr/media/media_files/2024/12/26/3DikrInX7qqhiJwgRxzD.jpg)
इंदौर बीजेपी नगराध्यक्ष के लिए 25 दिसंबर बुधवार को हुई रायशुमारी में चौंकाने वाले नाम सामने आए हैं। द सूत्र को मिली जानकारी के मुताबिक विधानसभा एक और दो से पूर्व विधायक और मंत्री कैलाश विजयवर्गीय के पुत्र आकाश विजयवर्गीय का नाम नहीं दिया गया है। निश्चित तौर पर यह किसी रणनीति के तहत ही नाम नहीं गया है।
आकाश नहीं तो फिर किसका नाम दिया गया?
आकाश नहीं तो फिर किसका नाम, तो इसका जवाब है सुमित मिश्रा। जो बीजेपी नगर के पूर्व उपाध्यक्ष रहे हैं और अभी बीजेपी के पैनलिस्ट है। मंत्री कैलाश विजयवर्गीय की विधानसभा एक हो या विधायक रमेश मेंदोला की विधानसभा दो या फिर गोलू शुक्ला की विधानसभा तीन, तीनों ही जगह से टॉप पर सुमित मिश्रा को रखा गया है।
रायशुमारी में और किसका नाम गया?
विधानसभा एक से सुमित मिश्रा पहले नंबर पर और इसके बाद दीपक टीनू जैन और फिर मनोज मिश्रा का नाम है। इसी तरह विधानसभा दो से सुमित के बाद सुधीर कोले और रोहित चौधरी का नाम है। विधानसभा तीन से सुमित के साथ ही दिनेश वर्मा का नाम जाने की खबर है। विधानसभा चार से गौरव रणदिवे, एकलव्य सिंह गौड़ व अन्य नाम गए हैं। वहीं विधानसभा पांच से पहले सभी को मुकेश राजावात का नाम रखने के लिए कहा गया, बाद में फ्री फॉर ऑल हो गया, अधिकांश ने राजावत का नाम दिया है। इसके साथ ही गौरव रणदिवे, नानूराम कुमावत जैसे नाम है। उधर राऊ में फ्री फॉर ऑल था और कोई विशेष नाम विधायक की ओर से नहीं गया। लेकिन यहां से गौरव रणदिवे पसंद बनकर उभरे हैं। रायशुमारी में बबलू शर्मा का नाम भी गया है।
मोहन सरकार बनाएगी भोपाल-इंदौर ग्रीनफील्ड कॉरिडोर, टेंडर जारी
वरिष्ठ नेताओं ने दिया गौरव का नाम
हालांकि, सबसे अहम बात यह है कि वरिष्ठ नेताओं में से अधिकांश ने वर्तमान गौरव रणदिवे का ही नाम आगे बढ़ाया है। वरिष्ठ नेताओं में ताई सुमित्रा महाजन, कृष्णमुरारी मोघे, बाबू रघुवंशी, सत्यनारायण सत्तन व अन्य लिस्ट में थे। इसमें अधिकांश ने गौरव रणदिवे का काम देखते हुए एक बार फिर उनके ही नाम को आगे बढ़ाया है।
Culture Activity: इंदौर में नारी सशक्तिकरण, बहनों ने बनाया अनोखा रिकॉर्ड
रायशुमारी औपचारिकता, तय भोपाल से होगा
बता दें कि यह भी तय है कि रायशुमारी केवल नेताओं का मन टटोलने के लिए औपचारिकता मात्र है। इसमें तय भोपाल से ही होगा। यह देखने वाली बात होगी कि भोपाल से आखिर चलती किसकी है। क्योंकि सीएम डॉ. मोहन यादव इंदौर के प्रभारी मंत्री भी हैं, ऐसे में वह सत्ता के साथ संगठन में भी पकड़ चाहेंगे। उधर कुछ प्रदेशाध्यक्ष वीडी शर्मा के जरिए भी कोशिश कर रहे हैं। ऐसे में बीजेपी के कोर ग्रुप के हिसाब से इंदौर में नगराध्यक्ष का नाम घोषित होगा।
thesootr links
- मध्य प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- रोचक वेब स्टोरीज देखने के लिए करें क्लिक