INDORE. मध्य प्रदेश में पूर्व मंत्री और महू से बीजेपी विधायक उषा ठाकुर ने एक बार फिर सनातनी संस्कृति को लेकर बड़ा बयान दिया है। उन्होंने सनातनी समुदाय (Sanatani Community) के लोगों से अपने घरों में सुरक्षा के लिए डंडा, तलवार और एक बंदूक रखने की सलाह दी है। उषा ठाकुर का यह बयान जम्मू कश्मीर की पूर्व मुख्यमंत्री महबूबा मुफ्ती की बेटी इल्तिजा मुफ्ती (Iltija Mufti) के हिंदुत्व (Hindutva) पर दिए गए विवादित बयान के खिलाफ प्रतिक्रिया के तौर पर सामने आया है।
तलवार और बंदूक रखने की दी सलाह
पूर्व मंत्री और महू से बीजेपी विधायक उषा ठाकुर ने कहा कि सनातनी समाज के लिए यह बहुत जरुरी है कि वह आत्म अवलोकन करें। हर देवी-देवता शस्त्र से युक्त हैं। सनातनी समाज को भी शस्त्र युक्त होना चाहिए। उन्होंने कहा है कि हर सनातनी को अपने घर में बड़ा डंडा, दो तलवारें रखनी चाहिए। 12 बोर बंदूक या रिवाल्वर जो ले सकता है लें। उन्होंने आगे कहा है कि हिंदुओं को अपने परिवार और मोहल्ले की सुरक्षा करना चाहिए।
इल्तिजा मुफ्ती ने क्या कहा था?
दरअसल, पीपुल्स डेमोक्रेटिक पार्टी (पीडीपी) की प्रमुख महबूबा मुफ्ती की बेटी इल्तिजा मुफ्ती ने ‘हिंदुत्व’ को लेकर विवादित बयान दिया था। मुफ्ती ने बयान देते हुए हिंदुत्व को एक बीमारी बताया था। उन्होंने कहा था कि ‘हिंदुत्व’ बीमारी है जिससे हिंदू धर्म बदनाम हो रहा है। भगवान के राम को कंलकित कर रहा है। जयश्री राम का नारा अब रामराज्य की जगह भीड़ द्वारा हिंसा में इस्तेमाल होता है।
महबूबा मुफ्ती के बयान पर प्रतिक्रिया
बीजेपी विधायक उषा ठाकुर ने इल्तिजा मुफ्ती के हिन्दुत्व को लेकर दिए बयान पर नाराजगी जाहिर की है। उषा ठाकुर ने यह भी कहा कि इल्तिजा ना तो हिंदुत्व को जानती है और ना ही भगवान राम को। जम्मू कश्मीर के साथ ही पूरी दुनिया में प्रभु राम के आदर्श की पाठशाला होना चाहिए। इल्तिजा मुफ्ती ने हाल ही में हिंदुत्व के बारे में बयान दिया था, जिसके बाद उषा ठाकुर ने इसे लेकर अपनी कड़ी प्रतिक्रिया दी है।
thesootr links
द सूत्र की खबरें आपको कैसी लगती हैं? Google my Business पर हमें कमेंट के साथ रिव्यू दें। कमेंट करने के लिए इसी लिंक पर क्लिक करें