इंदौर के बिल्डर मुकेश झंवेरी का निधन हो गया है। बुधवार 27 नंवबर को दोपहर में उन्होंने अंतिम सांस ली। शाम को अंतिम यात्रा निवास रीजनल पार्क मुक्तिधाम के लिए निकली। झंवेरी ने सिल्वर स्प्रिंग कॉलोनी काटी थी।
तीन माह से अस्वस्थ थे
करीबियों ने बताया कि वह करीब तीन माह से अस्वस्थ थे। हालत गंभीर होने पर एक महीने पहले पुत्र अभिषेक झंवेरी ने घर में ही आईसीयू बना लिया था और वहां उनके स्वास्थ्य पर लगातार नजर ऱखी जा रही थी। लेकिन हालत में सुधार नहीं हुआ और 27 नवंबर दोपहर करीब ढाई बजे अंतिम सांस ली।
कॉलोनी हाल में विवादित हुई
झंवेरी ने इंदौर की सबसे बड़ी कॉलोनी में से एक सिल्वर स्प्रिंग डेवपप की थी। लेकिन हाल के समय में रहवासी संघ के साथ उनके विवाद चल रहे थे। कुछ माह पहले ही जिला कोर्ट ने उन पर और पुत्र पर केस दर्ज करने के आदेश दिए। कुछ दिन पहले ही जिला उपभोक्ता आयोग ने भी वाटर टैंक को लेकर उनके विपरीत आदेश दिए। यह केस भी रहवासी संघ ने ही लगाया था।
thesootr links
द सूत्र की खबरें आपको कैसी लगती हैं? Google my Business पर हमें कमेंट के साथ रिव्यू दें। कमेंट करने के लिए इसी लिंक पर क्लिक करें