इंदौर में उद्योगपति चिराग जैन को उसके पार्टनर ने ही मार डाला, बातचीत करने के बहाने पहुंचा था घर

एडिशनल डीसीपी अमरेंद्र सिंह ने बताया कि मृतक चिराग जैन सांवेर रोड पर पाइप फैक्ट्री चलाते थे और अपने परिवार के साथ मिलन हाइट्स अपार्टमेंट में रहते थे। उनका बिजनेस पार्टनर विवेक जैन तिलक नगर का रहने वाला है।

author-image
Vishwanath Singh
New Update
Sourabh300
Listen to this article
0.75x1x1.5x
00:00/ 00:00

इंदौर के कनाडिया थाना क्षेत्र से शनिवार सुबह एक सनसनीखेज वारदात सामने आई है। यहां एक बिजनेसमैन की उसके ही बिजनेस पार्टनर ने चाकू मारकर हत्या कर दी। घटना मिलन हाइट्स अपार्टमेंट के फ्लैट नंबर 806 में हुई। वारदात के समय मृतक की पत्नी मॉर्निंग वॉक पर गई हुई थी और बेटा घर में सो रहा था। घटना के बाद इलाके में हड़कंप मच गया।

ऐसे हुई वारदात

एडिशनल डीसीपी अमरेंद्र सिंह ने बताया कि मृतक चिराग जैन सांवेर रोड पर पाइप फैक्ट्री चलाते थे और अपने परिवार के साथ मिलन हाइट्स अपार्टमेंट में रहते थे। उनका बिजनेस पार्टनर विवेक जैन तिलक नगर का रहने वाला है। पिछले कुछ समय से विवाद के चलते उनसे नाराज़ चल रहा था। शनिवार सुबह विवेक बातचीत के बहाने चिराग के घर पहुंचा।

विवाद के बाद हमला

घर में दोनों के बीच कहासुनी इतनी बढ़ गई कि विवेक ने गुस्से में आकर घर में रखा चाकू उठा लिया और चिराग पर कई वार कर दिए। हमले में चिराग की मौके पर ही मौत हो गई। इसके बाद आरोपी मौके से फरार हो गया।

यह खबर भी पढ़ें...भारतीय रेलवे में नौकरी का मौका, 368 सेक्शन कंट्रोलर पदों पर भर्ती, आवेदन जल्द होंगे शुरू

खून देखकर दहशत में आए लोग

कुछ समय बाद अपार्टमेंट के लोगों ने देखा कि फ्लैट का गेट खुला हुआ है और अंदर खून फैला हुआ है। उन्होंने तुरंत पुलिस को सूचना दी। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर शव को एमवाय अस्पताल पोस्टमॉर्टम के लिए भेजा और आरोपी के खिलाफ हत्या का केस दर्ज किया।

आरोपी की तलाश जारी

पुलिस का कहना है कि फिलहाल आरोपी फरार है और उसकी तलाश में टीमें जुटी हुई हैं। दोनों के बीच विवाद किस बात को लेकर हुआ। इसकी जानकारी जांच के बाद ही सामने आएगी।

द सूत्र की खबरें आपको कैसी लगती हैं? Google my Business पर हमें कमेंट के साथ रिव्यू दें। कमेंट करने के लिए इसी लिंक पर क्लिक करें

इंदौर हत्या वारदात पार्टनर बिजनेस