इंदौर में NHAI के 43 करोड़ रुपए वाले राऊ फ्लाईओवर के गड्ढे ने ली बाइक सवार की जान

राऊ सर्कल पर एनएचएआई द्वारा 43 करोड़ रुपए की लागत से एक फ्लाईओवर तैयार किया गया है। राऊ पुलिस के मुताबिक धार जिले के ग्राम मालपुरा पंचायत तारापुर निवासी अरमान डावर अपने भाई राजवीर डावर के साथ मोटरसाइकिल से राऊ बायपास रोड पर जा रहे थे।

author-image
Vishwanath Singh
New Update
Sourabh768
Listen to this article
0.75x1x1.5x
00:00/ 00:00

इंदौर के राऊ-देवास बायपास के राऊ सर्कल पर बने फ्लाईओवर पर फिर गड्ढे हो गए हैं। NHAI के इस फ्लाइओवर पर हुए ये गड्ढे इतने खतरनाक हैं कि इसके कारण एक युवक की जान चली गई है। ब्रिज से गुजर रही कार के चालक ने गड्ढे को बचाने के चक्कर में तेजी से कार घुमाई और बाइक सवार को टक्कर मार दी। यह खुलासा राऊ थाने में हुई एक एफआईआर में हुआ है।

गड्ढे ने ले ली जान

राऊ सर्कल पर एनएचएआई द्वारा 43 करोड़ रुपए की लागत से एक फ्लाईओवर तैयार किया गया है। राऊ पुलिस के मुताबिक धार जिले के ग्राम मालपुरा पंचायत तारापुर निवासी अरमान डावर अपने भाई राजवीर डावर के साथ मोटरसाइकिल से राऊ बायपास रोड पर जा रहे थे। इस दौरान ईको कार (क्र. GJ-09-BA-3787) का चालक गोल चौराहा ब्रिज पर सामने से आ रहा था। इस दौरान ब्रिज पर बने गड्ढे को बचाने के प्रयास में वह तेजी से अचानक मुड़ गयाऔर उनकी मोटरसाइकिल को टक्कर मार दी।

टक्कर से सड़क पर गिर गए दोनों भाई

पुलिस को दिए बयान में बताया कि टक्कर इतनी जोरदार थी कि दोनों भाई सड़क पर गिर गए। हादसे में राजवीर डावर के सिर के बाईं ओर गंभीर चोट आई और खून बहने लगा। राहगीरों की मदद से घायल राजवीर को तुरंत जिला अस्पताल पहुंचाया गया। जहां डॉक्टरों ने जांच के बाद उन्हें मृत घोषित कर दिया। 

यह खबर भी पढ़ें...Madhya Pradesh में Promotion केस की सुनवाई फिर High Court में टल गई | अब कब होगी सुनवाई ?

पुलिस ने दर्ज किया प्रकरण

पुलिस ने आरोपी कार चालक के खिलाफ बीएनएस की धारा 106 में मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। स्थानीय लोगों का कहना है कि बायपास पर गड्ढों और तेज रफ्तार वाहन चालकों के कारण इस तरह के हादसे लगातार हो रहे हैं।

द सूत्र की खबरें आपको कैसी लगती हैं? Google my Business पर हमें कमेंट के साथ रिव्यू दें। कमेंट करने के लिए इसी लिंक पर क्लिक करें

इंदौर पुलिस बायपास राऊ एनएचएआई