/sootr/media/media_files/2025/08/14/sourabh768-2025-08-14-16-17-02.jpg)
इंदौर के राऊ-देवास बायपास के राऊ सर्कल पर बने फ्लाईओवर पर फिर गड्ढे हो गए हैं। NHAI के इस फ्लाइओवर पर हुए ये गड्ढे इतने खतरनाक हैं कि इसके कारण एक युवक की जान चली गई है। ब्रिज से गुजर रही कार के चालक ने गड्ढे को बचाने के चक्कर में तेजी से कार घुमाई और बाइक सवार को टक्कर मार दी। यह खुलासा राऊ थाने में हुई एक एफआईआर में हुआ है।
गड्ढे ने ले ली जान
राऊ सर्कल पर एनएचएआई द्वारा 43 करोड़ रुपए की लागत से एक फ्लाईओवर तैयार किया गया है। राऊ पुलिस के मुताबिक धार जिले के ग्राम मालपुरा पंचायत तारापुर निवासी अरमान डावर अपने भाई राजवीर डावर के साथ मोटरसाइकिल से राऊ बायपास रोड पर जा रहे थे। इस दौरान ईको कार (क्र. GJ-09-BA-3787) का चालक गोल चौराहा ब्रिज पर सामने से आ रहा था। इस दौरान ब्रिज पर बने गड्ढे को बचाने के प्रयास में वह तेजी से अचानक मुड़ गयाऔर उनकी मोटरसाइकिल को टक्कर मार दी।
टक्कर से सड़क पर गिर गए दोनों भाई
पुलिस को दिए बयान में बताया कि टक्कर इतनी जोरदार थी कि दोनों भाई सड़क पर गिर गए। हादसे में राजवीर डावर के सिर के बाईं ओर गंभीर चोट आई और खून बहने लगा। राहगीरों की मदद से घायल राजवीर को तुरंत जिला अस्पताल पहुंचाया गया। जहां डॉक्टरों ने जांच के बाद उन्हें मृत घोषित कर दिया।
पुलिस ने दर्ज किया प्रकरण
पुलिस ने आरोपी कार चालक के खिलाफ बीएनएस की धारा 106 में मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। स्थानीय लोगों का कहना है कि बायपास पर गड्ढों और तेज रफ्तार वाहन चालकों के कारण इस तरह के हादसे लगातार हो रहे हैं।