उच्च माध्यमिक वर्ग एक में पद भर्ती के लिए मंदिरों में पहुंचे उम्मीदवार

साल 2023 परीक्षा में कुल पद - 8720 (16 विषय के लिए), निकले थे। इसमें  सिर्फ 5052 ही फ्रेश पद थे, इसमें भी 25 % अतिथि के लिए रिज़र्व है यानी 1263 पद ,इस हिसाब से नए लोगों के लिए फ्रेश पद केवल 3789 पद ही है।

Advertisment
author-image
Sanjay gupta
New Update
recruitment post Higher Secondary
Listen to this article
0.75x 1x 1.5x
00:00 / 00:00

INDORE. उच्च माध्यमिक शिक्षक वर्ग 1 पदों को बढाने के लिए लंबे समय से मांग कर रहा है। हालत यह है कि अब तो शैक्षणिक सत्र ही समाप्ति की ओर आने लगा है। वहीं स्कूलों में शिक्षकों को पद ऱिक्त पड़े हुए हैं। अब पद बढ़ाने का मांग को लेकर वेटिंग उम्मीदवारों ने एक बार फिर चरणबद्ध आंदोलन शुरू किया और इसकी शुरूआत मंदिरों से की है। पहले दिन यह उम्मीदवार जिलों के प्रसिद्द मंदिरों में गए और सरकार को सद्बुद्धि देने के लिए पूजा की।

WhatsApp Image 2024-12-02 at 18.30.58

यहां पहुंचे उम्मीदवार

उच्च माध्यमिक शिक्षक भर्ती 2023 के वेटिंग कैंडिडेट हज़ारों की संख्या में अपने अपने जिलें के मंदिरों में पहुंचे और पूजा की। वेटिंग शिक्षक भर्ती में 20 हजार पदों को बढ़ाने की मांग कर रहे है। इस दौरान वेटिंग शिक्षक उज्जैन में बाबा महाकाल, ओमकारेश्वर, सलकनपुर, मैहर में मां शारदा देवी, दतिया में पीतांबरा पीठ और मां धूंमावती माई, नलखेड़ा में मां बगलामुखी, इंदौर में खजराना गणेश मंदिर, खंडवा में धुनी वाले बाबा सहित सभी मंदिरों में पहुंचे। 

इस तरह चलेगा चरणबद्ध आंदोलन

एक और दो दिसंबर- मंदिरों में जाकर हवन, पूजन।
तीन दिसंबर से लगातार- डीपीआई और मंत्री के बंगले पर जाकर मांगों को लेकर गुलदस्ता भेंट कर गांधीगीरी करना। तीन दिसंबर से लगातार- सीएम औऱ शिक्षामंत्री को भी मांग पूरी नहीं होने तक लेटर पोस्ट करना।

6 दिसंबर- जिला मुख्यालयों पर मांग को लेकर ज्ञापन।
8 दिसंबर- सोशल मीडिया पर कैपेंन चलाकर वर्ग 1 शिक्षक पद बढ़ाओं ट्रेंड कराना।

WhatsApp Image 2024-12-02 at 18.31.16

10 दिसंबर को भोपाल में महा आंदोलन

चरणबद्ध कार्यक्रम के तहत अंत में 10 दिसंबर को भोपाल में फिर से महा आंदोलन की चेतावन दी गई है। पहले भी यह उम्मीदवार कई बार भोपाल की सड़कों पर उतर चुके हैं। वहीं लगातार स्कूलों में शिक्षक पद खाली है। 

इस तरह पद खाली पड़े

साल 2023 परीक्षा में कुल पद - 8720 (16 विषय के लिए), निकले थे। इसमें  सिर्फ 5052 ही फ्रेश पद थे, इसमें भी 25 % अतिथि के लिए रिज़र्व है यानी 1263 पद ,इस हिसाब से नए लोगों के लिए फ्रेश पद केवल 3789 पद ही है। बैकलॉग पद -3668 इन 8720 में DPI ने कुल पद निकाले - 7591

ट्राइबल ने कुल पद निकाले- 1129 

नाममात्र के फ्रेश पदों के कारण 100 में से 80 -85 अंक लाने वाले अभ्यर्थी वेटिंग में है। पदों की संख्या इतनी कम है कि विषयवार टॉप 10 में आने पर भी कैंडिडेट वेटिंग में है।

पोर्टल में बता रहे इतने पद खाली

मध्य प्रदेश सरकार के gfms पोर्टल के अनुसार वर्तमान में  उच्च माध्यमिक शिक्षक (वर्ग 1) के कुल स्वीकृत 36 हजार 837 पदों में से आधे से ज्यादा यानी 21 हजार 451 पद रिक्त बताए गए है।

thesootr links

द सूत्र की खबरें आपको कैसी लगती हैं? Google my Business पर हमें कमेंट के साथ रिव्यू दें। कमेंट करने के लिए इसी लिंक पर क्लिक करें

DPI मध्य प्रदेश इंदौर न्यूज MP शिक्षक भर्ती 2023 एमपी हिंदी न्यूज उच्च माध्यमिक वर्ग एक