/sootr/media/media_files/2025/05/07/LiIuOoP4M6Ihx9qteG3o.jpg)
Photograph: (the sootr)
INDORE. इंदौर में सिविल डिफेंस मॉकड्रिल के तहत शाम साढ़े सात से 7.42 बजे तक ब्लैक आउट हो रहा है। इसके लिए दोपहर चार बजे माक ड्रिल भी हुई है। वहीं कलेक्टर ने भी अपील की है सभी खुद लाइट बंद करें, बिजली कंपनी की ओर से ब्लैक आउट नहीं किया जाएगा। यह सभी को खुद सायरन बजने पर करना है। वहीं अब शहर काजी ने एक संदेश जारी किया है।
मस्जिदों में कर दो ऐलान
इंदौर शहर काजी डॉ. इशरत अली ने कहा है कि सभी इलाकों में घर, मोहल्लों, दुकानों में शाम साढ़े सात बजे से 7.42 बजे तक बिजील बंद रखें। एक सच्चे भारतीय होने का सबूत दें। इसे लेकर मस्जिदों में भी ऐलान कर दिया जाए, जिससे सभी बिजली बंद रखें।
ये भी पढ़ें...
मॉकड्रिल में अब होगा ब्लैकआउट, सायरन बजते ही बंद हो जाएगा पूरा शहर
इधर कलेक्टर ने यह जारी किया संदेश
कलेक्टर आशीष सिंह ने सभी से अपील की है कि जिस समय शाम 7.30 बजे सायरन बजेगा, आफ सभी को स्वेच्छा से लाइट बंद करना है और यदि सड़क पर जा रहे हैं तो वाहन साइड में खड़े करना है और लाइट बंद करना है।
यह पूरी तरह से स्वैच्छिक है, हमारे द्वारा बिजली बंद नहीं की जाएगी, यह खुद करना है। इस पूरी प्रोसेस की ड्रोन से फोटोग्राफी, वीडियोग्राफी भी हो रही है। यदि इसमें आता है कि किसी क्षेत्र में ब्लैक आउट नहीं होगा तो दूसरी मॉक ड्रिल में पूरी तरह से ब्लैक आउट बिजली काटकर किया जाएगा। mp news hindi
ये भी पढ़ें...
रील बनाओ, 11 लाख पाओ, अन्नदा को लेकर देशभर की महिलाओं में उत्साह, आप कब लेंगी हिस्सा?
इंदौर में ब्लैक आउट के समय ओला, उबर, जोमैटो और स्विगी भी बंद, वो 12 मिनट केवल एंबुलेंस चलेगी
thesootr links
- मध्य प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- रोचक वेब स्टोरीज देखने के लिए करें क्लिक