इंदौर में नशे के बढ़ते कारोबार से हर व्यक्ति परेशान है, लेकिन पुलिस केवल छोटे ड्रग पैडलर को पकड़कर बड़ी कार्रवाई दिखाने में जुटी हुई है। इसी बीच खजराना में बुधवार को हुए एक कार्यक्रम में शहर काजी डॉ. इशरत अली (Dr. Ishrat Ali) ने नशे के सौदागरों को चेतावनी देते हुए कहा कि नशा बेचने वालों की टांगे तोड़ना मुझे आता है। अब शहर काजी डॉ. इशरत अली का चेतावनी देते हुए वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। उनका यह बयान चर्चा का विषय बन गया है।
यह बोले शहर काजी
दरअसल, शहर काजी डॉ. इशरत अली खजराना के एक स्कूल के कार्यक्रम में पहुंचे थे। उन्होंने कहा कि खजराना में नशे का कारोबार काफी फैल रहा है। आप लोग नशा बेचने वालों के नाम मुझे बताएं, आप पिक्चर में नहीं आएंगे। नशा बेचने वालों की टांगे तोड़ना मुझे आता है।
बयान के समर्थन में लिया मंत्री का नाम
वहीं अपने बयान के समर्थन में गुरुवार को डॉ. इशरत अली ने नगरीय प्रशासन मंत्री कैलाश विजयवर्गीय के बयान का उदाहरण दिया और कहा कि पुलिस ने भी इस तरह की चेतावनी दी हुई है, और हमारे कैलाश विजयवर्गीय ने भी चेतावनी दे रखी हैं। खजराना में नशा ज्यादा बिक रहा है, और अब तो औरतें भी बेच रही है। इन लोगों को खुली चेतावनी है कि आप लोग नशा बेचना बंद कर दें। इंदौर को तंदुरस्त और शिक्षित शहर बनाने में मदद करें। नशा तालीम को हो तो अच्छा है इससे शहर और देश की तरक्की होगी। डॉ. काजी ने कहा कि पुलिस ने सख्ती शुरू कर दी है।
यह बोले थे मंत्री विजयवर्गीय
इससे पहले मंत्री कैलाश विजयवर्गीय ने कहा था कि आजकल बच्चे नशे के चक्कर में बिगड़ रहे हैं, टीआई साहब सियाराम गुर्जर ध्यान रखना जरा, यह नशा-वशा करने वालों को उलटा लटका देना।
वहीं एक आयोजन में सीएम मोहन यादव से कहा था कि मेरे पास ड्रग्स के धंधे से जुड़े लोगों की लिस्ट है, प्रतापगढ़ राजस्थान से यह सप्लाई होता है। इसमें भोपाल स्तर से हस्तक्षेप कर कार्रवाई की जरूरत है।
thesootr links
द सूत्र की खबरें आपको कैसी लगती हैं? Google my Business पर हमें कमेंट के साथ रिव्यू दें। कमेंट करने के लिए इसी लिंक पर क्लिक करें